New 10+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes

अयोध्या राम मंदिर शायरी Ayodhya Ram Mandir Shayari Quotes, Ram Mandir Ayodhya, Sri Ram Shayari, Prabhu Shree Ram Janmabhumi Par Shayari Suvichar अयोध्या राम मंदिर शायरी

Jan 22, 2024 - 18:12
Jan 22, 2024 - 18:25
 0
New 10+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes
फोटो : New 10+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes

Ram Mandir Wishes in Hindi: आज यानि 22 जनवरी 2024 का दिन प्रत्येक रामभक्त देशवासी के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है । रामभक्तों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर बन चुका है । हमने रामभक्तों के लिए कुछ अच्छे विचार और शायरी इक्कठ्ठी की है । उम्मीद है आपको बहुत पसंद आएंगी ।

(1)

अधर्म की छाती पर

चढ़कर भगवा लहराया है,

सौगंध राम की खाई थी

देख मंदिर वही बनाया है।

(2)

राम जी की ज्योति से नूर मिला है

सबके दिलों को सुरूर मिला है

जो भी गया राम जी के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिला है ।

(3)

गरज उठे गगन सारा,

समंदर छोड़े अपना किनारा

हिल जाए जहां सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा !!

(4)

राम जिनका नाम है

अयोध्या जिनका धाम है

ऐसे रघुनंदन को

शीश नवा कर प्रणाम है.

(5)

राम नाम का अमृत पीकर

करो मुश्किलों का सामना

टूटे जो कभी आस हमारी

राम जी तुम ही हमें थामना !!

(6)

गली गली में ऐलान होना चाहिए

हर मंदिर में राम होना चाहिए,

इतना तो गुणगान होना चाहिए

मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए !

(7)

मन राम का मंदिर है

यहाँ उसे विराजे रखना

पाप का कोई भाग नहीं होगा

बस राम को थामे रखना !!

ये भी पढ़ें : New 20+ Jai shree Ram shayari 2024 in Hindi | जय श्री राम शायरी Status images Quotes 

(8)

बच्चा बच्चा राम का

जन्म भूमि के काम का,

एक ही नारा एक ही नाम

जय श्री राम जय श्री राम !

(9)

विश्वास अगर राम पर हो तो

कोई हार नहीं सकता

संचार अगर राम ने है तो

कई बिगाड़ नहीं सकता !!

(10)

चलो अयोध्या मंदिर बनाने श्री राम का

भक्ति कैसी है ये चुनाओ वाली

वोट बैंक और प्रचारों वाली

चार गए पांचवे साल आया ख्याल काम का !

(11)

राम यूँ ही मेरे मुस्कुराने की

आप वजह बने रहना

मेरी मुश्किलों में आप

मेरा विश्वास बने रहना !!

(12)

राघव की धरती पर

क्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश है,

घाव देकर तुम एकता की बात करते हो

अरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है !

हमें उम्मीद है की आपको ये Shree Ram Shayari और Shree Ram Quotes पसंद आयेंगे । इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.