कांग्रेस प्रत्याशी रमेश मीणा के प्रचार के दौरान पटाखे फोड़ने से पड़ोसी के घास में लगी आग
कांग्रेस प्रत्याशी रमेश मीणा अपना प्रचार करने के लिए गांव गुरदह पहुंचे, गंगाराम पुरा पहुंचने पर खुशी में पटाखे फोड़े गए, जिससे पास की छत पर रखे घास में आग लग गई । छत की पट्टियां कमजोर होने की भी पूरी संभावना है। परिवार ने ऐसे मिलाकर करीब 4 लाख तक का नुक्सान बताया है ।
करौली ( सपोटरा ) : विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के गांव गुरदह में रात करीब 9 बजे गांव गुरदह ( गंगाराम पुरा ) पर रमेश मीणा अपना प्रचार करने के लिए पहुंचते है तो पटाखे फोड़े जाते है खुशी मनाई जाती हैं । पटाखे फोड़ने वालो को जबकि इस बात का ज्ञान था की पास की छत पर घास फूंस रखा है और आग लगने की प्रबल संभावना है । इसके बाबजूद इसे अनदेखा कर पटाखे फोड़े गए । गांव के ही व्यक्ति गोविंदा मीना के तीन घास के पूंज जो छत पर रखे थे जल जाते है और आग लगने से छत की पट्टियां भी कमजोर होने की संभावना है । परिवार के मुताबिक उनका करीब 4 लाख तक का नुकसान बताया जा रहा हैं । सबसे बडी बात ये है कि परिवार को थोड़ा सांत्वना देने के बजाय रमेश मीणा चुपचाप वहां से निकल गए । हालांकि गांव वालों की मदद से आग को बुझाया गया और फैलने से रोका, बाद में फायर ब्रिगेड की सहायता से और आग को बुझाया गया ।
What's Your Reaction?