Bharatpur: नगला खरबेरा में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोलास से मनाया

Jan 26, 2024 - 20:28
Jan 26, 2024 - 20:33
 0
Bharatpur: नगला खरबेरा में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोलास से मनाया

वैर उपखण्ड स्थित ग्राम पंचायत चक धरसोनी के नवीन प्राथमिक राजकीय विद्यालय नागला खरबेरा में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोलास एवं धूमधाम से मनाया गया पंचायत समिति सदस्य कश्मीरा बंटी के मुख्य आतिथ्य में मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार श्याम सुंदर बर्मन ने देश की आजादी में 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के रूप में क्यों मनाया जाता है उन्होंने बताया की संविधान निर्माताओं में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मुख्य भूमिका रही थी उनके अथक प्रयासों से 2 वर्ष 11 माहा 18 दिन में दुनियां का विशाल एवं मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने वाला भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ जिसको 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू किया गया संविधान निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इनके साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल ,गांधी की रही लेकिन जातिवादी मानसिकता की सरकारों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दरकिनार किया आज देश में शासन और प्रशासन की जो व्यवस्था है मौलिक अधिकार, नीति निर्देशक तत्व, मौलिक कर्तव्य,कानून व्यवस्था, सब भारतीय संविधान की देन है पत्रकार वर्मन ने शिक्षा और संस्कार के महत्व को रेखांकित किया। नन्हे मुन्ने बालको द्वारा निजी विद्यालय में हाथ में तिरंगा झंडा लेकर एवं संविधान निर्माता की तस्वीर लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली उसके बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के स्मारक के पास स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि कश्मीरा बनटी जाटव द्वारा झंडा रोहण किया गया राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बालको के द्वारा नृत्य नाटक एवं आजादी के गाने की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का भरपूर मनमोहन एवं तालियां बटोरी बच्चों को मिठाई और पारितोषिक वितरण किया गया इस अवसर पर भास्कर शिक्षण संस्थान के एवं राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नगला खरबेरा के छात्र-छात्राओं के साथ पंचायत समिति वैर की सदस्य कश्मीरा जाटव एवं सरपंच पति शारदा महेश के साथ पत्रकार श्याम सुंदर बर्मन, रामभरोसी, पूरन, करन सिंह, हरी सिंह, सागर मेंबर, मोहरसिंह बाबूजी,, गणेशी, मनोज, जयसिंह, गुरुजी, मोहन, महेश, मंजेश, मीना, रेखा सहित गांवों नगला खरबेरा के सैकडों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow