नोएडा मे हुई जिम ट्रेनर की हत्या का खुलासा, भाई की पैरवी और 100 गज का प्लाट बना क़त्ल की वजह
नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 मे कार के अंदर बैठे जिम ट्रेनर सूरजभान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई हैं जिन्होंने 9 राउंड फायरिंग की।

नोएडा ( उत्तरप्रदेश ) । नोएडा में जिम ट्रेनर सूरज की हत्या के आरोप में शूटर धीरज और अरुण अरेस्ट हुए हैं। सूरज का भाई प्रवेश मान फिलहाल दिल्ली जेल में बंद हैं। जिसकी दुसरे गैंग लीडर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी । एक 100 गज का प्लाट भी लड़ाई की वजह बना है। दोनों पक्षो के कई लोग अब तक गोलियों का शिकार बन चुके हैं। बदमाशों के पास से एक अवैध पिस्टल और थार गाडी भी बरामद की गई हैं।
नोएडा मे दिनदहाड़े जिम ट्रेनर को गोलियों से भूना
UP : नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 मे कार के अंदर बैठे जिम ट्रेनर सूरजभान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई हैं जिन्होंने 9 राउंड फायरिंग की।@noidapolice #Noida #UttarPradesh pic.twitter.com/vFrgNu093T — TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 19, 2024
घटना नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 की है जहां कार के अंदर बैठे जिम ट्रेनर सूरजभान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई हैं जिन्होंने 9 राउंड फायरिंग की।
What's Your Reaction?






