Chief Minister Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री ने किया जनसुनवाई केंद्र का लोकार्पण

समस्याओं का होगा समय पर समाधान अब नही जाना पड़ेगा जयपुर - मुख्यमंत्री

Feb 7, 2024 - 15:22
Feb 7, 2024 - 15:26
 0
Chief Minister Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री ने किया जनसुनवाई केंद्र का लोकार्पण

भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को ट्रैफिक चैराहे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि अब समस्याओं के निराकरण के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा जनसुनवाई केंद्र में समयबद्ध रुप से त्वरित निराकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को जनसुनवाई में नागरिकों ने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के साथ सामुदायिक विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित परिवाद दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आए अतिक्रमण से संबंधित मामलों में नगर निगम, यूआईटी को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय पट्टो से संबंधित प्रकरणों में उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शहरी क्षेत्र में आवासीय पट्टों से वंचित नहीं रहेगा प्रत्येक पात्र परिवार को पारदर्शिता के साथ समय पर पट्टे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने पिछले 1 साल में नगर विकास न्यास के द्वारा जारी किए गए आवासीय पट्टों की जांच के लिए जिला कलक्टर को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा को शहर के प्रबद्ध नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से संबंधित सुझाव भी प्रस्तुत किये। उन्होंने नागरिकों से रूबरू होते हुए कहा कि जनसुनवाई केंद्र में नियमित रूप से आमजन की संवेदनशीलता से सुनवाई की जाकर प्रत्येक परिवाद की जांच की जाएगी तथा संबंधित विभागों से त्वरित निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भरतपुर के नागरिकों को जनसुनवाई के लिए जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं है स्थानीय स्तर पर ही प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग की जाकर समयबद्ध रूप से त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आये प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने के 9 करोड़ 40 हजार के चेक वितरित

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संभाग स्तरीय जनसुनवाई केंद्र में जनसुनवाई के बाद भरतपुर व डीग जिले की राजीविका के तहत 600 महिला स्वयं सहायता समूह को दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9 करोड रुपए के ऋण स्वीकृति का चेक प्रदान किया। राजीविका के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की 7200 महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 4 स्ट्रीट वेंडर्स को 40 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति के चैक भी प्रदान किये।

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहरसिंह बेढम, विधायक श्री शैलेश सिंह, सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा, जिला कलक्टर डीग श्री शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक डीग श्री ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, जनसुनवाई केंद्र भरतपुर के ओएसडी श्री आरके त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow