40 घंटे से बोरवेल में फंसी बच्ची का नहीं दिख रहा मूवमेंट,फरीदाबाद से मंगवाई गई पाइलिंग मशीन
Chetna Borewell Rescue : कीरतपुरा क्षेत्र के बडियाली ढाणी गांव स्थित बोरवेल के गड्ढे में फंसी 3 साल की चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
Chetna Borewell Rescue : कीरतपुरा क्षेत्र के बडियाली ढाणी गांव स्थित बोरवेल के गड्ढे में फंसी 3 साल की चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । चेतना के दादा हरसाया चौधरी ने आरोप लगाया कि खुदाई के काम में देरी की गई है, पायलिंग मशीन अब मंगवाई गई है, कब आएगी और कब खुदाई होगी ? चेतना के दादा जी चौधरी ने कहा कि पहले प्रशासन कहा रहा था मिट्टी गिर गई हटा रहे हैं और अब गड्ढा खोदने की बात कर रहे हैं ।
बच्ची को बाहर निकालने की तीन बड़ी-बड़ी कोशिशे की जा चुकी हैं। रेसक्यू ऑपरेशन कर रही टीम ने सबसे पहले तो बोरवेल में एक हुक डाला, लेकिन यह हुक बच्ची के कपड़ों में ही उलझ कर रहा गया। ऐसे में बच्ची को बाहर निकालने की पहली कोशिश नाकाम हो गई। इसके बाद दूसरी बार में एल शेप ( L Shape ) की एक चीज को बोरेवल में डाला गया, लेकिन इस बार भी यह कोशिश सफल नहीं हुई। तीसरी बार में कुछ पकड़ने जैसी चीज बोरवेल में डाली गई, लेकिन यह कोशिश भी फेल हो गई। मंगलवार देर रात फरीदाबाद से पाइलिंग मशीन मंगवाई गई है, पाइलिंग मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पहले जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदने का काम शुरू हो चुका है । कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों से मिट्टी उठाकर बाहर फेंकी जा रही है, गड्ढे में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, हालांकि, कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है ।
राजस्थान पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में जगह जगह खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए लोगों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं। इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें।
प्रदेश में जगह जगह खुले पड़े सूखे बोरवेल, सूखे कुंए लोगों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।
इन गड्ढों में गिरकर बच्चे ही नहीं बड़े भी गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें।… pic.twitter.com/LmktYeSkEt — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) December 23, 2024
What's Your Reaction?