मोदी सरनेम से जुड़े केस में राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर कांग्रेसियों में हर्ष
करौली: मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के निर्णय से कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है। कांग्रेसियों ने मिठाईयां खिलाकर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को गले लगा कर बधाइयां दी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के करौली जिला अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने षडयंत्र पूर्वक राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द की थी। लेकिन राहुल गांधी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी इस लड़ाई में पूरा भारत देश कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सांसदी फिर से बहाल होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य डाक्टर पी डी सिंघल, केदार विजय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के करौली जिला अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, लट्ठे मीना, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह डागुर, विश्राम मीणा, केदार मीणा, सत्येंद्र जाटव, मोहर सिंह मीणा खिरखिरा वाले, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री हरी सिंह मीणा, बाबू खान, पूर्व डीसीसी मेंबर कमलेश महावर, सैनी समाज के पूर्व करौली जिला अध्यक्ष मोहर सिंह सैनी, कल्ला खान, जहीर खान, संपत कटकड़िया, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, नीरज सतल्ला, अमर नाथ जोगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।
What's Your Reaction?