Mewaram Jain Viral Video : मेवाराम जैन का अश्लील वीडियो वायरल, 10 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई

Jan 8, 2024 - 22:19
Jan 11, 2024 - 15:11
 0
Mewaram Jain Viral Video : मेवाराम जैन का अश्लील वीडियो वायरल, 10 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई
Mewaram Jain Viral Video : मेवाराम जैन का अश्लील वीडियो वायरल, 10 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई

Mewaram Jain Viral Video : आज हाईकोर्ट में दायर मेवाराम जैन की याचिका पर सुनवाई हुई, हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए है और मामले की अगली सुनवाई तिथि 10 जनवरी दी है पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी ।

मेवाराम जैन बाड़मेर सीट से तीन बार विधायक रहे हैं. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा की बागी प्रियंका चौधरी के सामने चुनाव हार गए ।

3 अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद मेवाराम जैन को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है ।

राजस्थान में बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन (Mevaram Jain Viral Video) और 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है । कथित रूप से मामले में जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि इन वीडियो में दिखने वाला शख्स पूर्व विधायक मेवाराम जैन है, इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।

जी मीडिया के पत्रकार हिंगलाज दान सोशल मीडिया एक्स ( X) लिखते है " मेवाराम जैन का राजनीतिक भविष्य खत्म समझो लेकिन उनको कैरेक्टर के उतने सर्टिफिकेट बांटने की ये सोसायटी हकदार नहीं है, सबको सब जानते है, संबंध सहमति से बनते है. अकूत पैसा एंठने के लिए इस तरह की सीडियां बनाई जाती है.

"कई ऐसे नेता भी आलोचना कर रहे है जिनकी करतूतें भी कम नहीं है""

Watch Mewaram Jain Viral Full Video On YouTube, Click See : Mewaram Jain Full Viral Video

 

Next Update : मेवाराम जैन के बाद शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हंगामा

 Next Update : हाईकोर्ट ने मेवाराम जैन पर सुनवाई से किया इनकार, मामला अन्य बेंच में भेजने की बात कही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Journalist | Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.