कैलादेवी मेला संबंधी बैठक सम्पन्न, जिला कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

करौली । जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि जिले मे कैलादेवी मेला 27 मार्च से प्रारंभ हो रहा है इस संबंध मे सभी अधिकारी मेला संबंधी व्यवस्थाओं एवं सौंपे गई जिम्मेदारियों को सक्रिय रहकर समन्वयता स्थापित करते हुए निर्धारित समयावधि से पूर्व ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याआंे का सामना नही करना पडे।
जिला कलक्टर मंगलवार को कैलोदवी स्थित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कैलादेवी मेला से सम्बन्धित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मेले से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को तय की गई कार्ययोजना के साथ पूर्ण करें जिससे मेले में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। जिला कलक्टर ने मेले के दौरान पार्किग स्थल चिन्हित करने, साईन बोर्ड लगाने, निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्त कार्यवाही करने, साफ सफाई दुरूस्त रखने, मोबाईल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने बैठक मे उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को सप्ताह में दो बार मेले से संबंधित व्यवस्थाओं का संयुक्त निरीक्षण करने, नगर परिषद आयुक्त एवं ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी को मेला परिसर व शहर में साफ-सफाई करवाने एवं मेले के दौरान पंचायत के द्वारा लगभग 100 सफाईकर्मी की व्यवस्था रखने, विद्युत विभाग के अधिकारी को सूरौठ से कैलादेवी तक ढीले तारों को टाईट करने एवं क्षतिग्रस्त विद्युत खंभो को बदलने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को मेले के दौरान आवश्यकता अनुसार पेयजल व्यवस्था रखने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को मेले से पूर्व सडक के आस पास अतिक्रमण को हटाने, मेले परिसर के बाहर बन रहे वाईपास का समय पर कार्य पूर्ण करने, आरएसआरटीसी के अधिकारी को मेले के दौरान चालकों को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के निर्देश देने, परिवहन अधिकारी को वाहनों की फिटनेस जॉचने एवं लाईसेंस जारी करने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबंधित ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के संबंध में मेले के दौरान समय-समय पर निरीक्षण करने, संबंधित ग्राम पंचायत को सफाई के लिये राशि जारी करने, उपखंड अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को सडक किनारे लगाये जाने वाले भंडारे एवं डीजे को सडक से 30 मीटर दूर रखने, भंडारों के पास कचरा निस्तारण पात्र रखने, सीएमएचओ को चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एंबुलेंस, जीवन रक्षक उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कालिसिल नदी के घाटों की साफ सफाई रखने, गोताखोरांे की पर्याप्त व्यवस्था रखने, फायरबिग्रेड की व्यवस्था करने, आवारा पशु मेले में नजर नहीं आएं इसके लिए ग्राम पंचायत पशुपालन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवारा पशुओं के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेला अवधि के दौरान अवैध एवं ऑवरलोडिग वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कैलादेवी तक मार्ग मे फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को पुलिस, सानिवि एवं पंचायतीराज को समन्वय स्थापित कर हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्हांेने सम्बन्धित ट्रस्ट को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान पार्किंग रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही कर लें। उन्होंने कैलादेवी परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा मेले के दौरान गंदगी किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जायेगी। जिला कलक्टर ने मेला परिसर स्थल पर जल स्त्रोत के संसाधनों की साफ-सफाई निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में समुचित मात्रा में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये जिससे अवांछित गतिविधियों पर रोकथाम हो सके। उन्होंने मेले के दौरान 24 घण्टे निर्बाध रूप गुणवत्ता के साथ विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निजी बसों के परमिट जारी करने, अस्थाई परिवहन चौकी लगाने एवं सीएमएचओं को चिकित्सा व्यवस्था 24 घंटे जारी रखने, मेले के दौरान लगाये गये खाद्य पदार्थाें की दुकानों पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए सैम्पल एकत्रित करने एवं इसमे रसद विभाग के अधिकारी को पेट्रोल व डीजल की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि कैलादेवी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता की व्यवस्था की जाएगी एवं मेले के दौरान अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, , सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना, उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा, नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र वर्मा, तहसीलदार महेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी अजीत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक मीना मीणा, कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट प्रबन्धक, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना, कैलादेवी एसएचओ सहित जलदाय, चिकित्सा, पशुपालन, रसद सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर लिया जायजाः- जिला कलेक्टर ने बैठक से पूर्व मंदिर परिसर मे अब तक की गई तैयारियों जैसे शौचालयों की व्यवस्था, साफ सफाई, आपातकालीन निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम, कचरा निस्तारण, कालिसिल सफाई, कार पार्किग, अस्थाई रोडबेज बस स्टेंड प्राईवेट बस पार्किग स्थल, प्रवेश व निकास की सुदृढ व्यवस्था, मंदिर परिसर मे पेयजल, हवा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई बस स्टेण्ड, लाईट सहित अन्य मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?






