विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल हिण्डौन प्रखंड की बैठक संपन्न, 21 जनवरी को सामाजिक समरसता रथयात्रा का होगा आयोजन

हिन्डौन सिटी ( करौली ) । विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड की आगामी कार्यक्रम सामाजिक समरसता रथयात्रा की तैयारियां को लेकर विहिप कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। विहिप के जिला मंत्री सौरभ शुक्ला ने बताया कि 21 जनवरी को जाटव बस्ती हिण्डौन में समरसता रथयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Jan 17, 2025 - 19:19
 0
विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल हिण्डौन प्रखंड की बैठक संपन्न, 21 जनवरी को सामाजिक समरसता रथयात्रा का होगा आयोजन
Photo - विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल हिण्डौन प्रखंड की बैठक संपन्न

हिन्डौन सिटी। विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड की आगामी कार्यक्रम सामाजिक समरसता रथयात्रा की तैयारियां को लेकर विहिप कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। विहिप के जिला मंत्री सौरभ शुक्ला ने बताया कि 21 जनवरी को जाटव बस्ती हिण्डौन में समरसता रथयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र जाटव व सह संयोजक कुणाल वाल्मीकि रहेंगे।

कल आयोजित बैठक में हिन्दू समाज में समरसता लाने के उद्देश्य से संगठन द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है जिसमें प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक देवीसहाय द्वारा हिन्दू समाज के आपसी सम्बन्ध मजबूत करने व जातिवाद , छूआछूत, असमानता जैसी बुराइयों को लेकर मार्गदर्शन मिलेगा।

आयोजित बैठक में प्रखंड मंत्री भारत सोलंकी, आशीष जांगिड़, मोनू प्रजापति, संदीप बैनीवाल, सुरेन्द्र जाटव, सोन्टू गोयल, देवांश सनातनी, योगेन्द्र राजावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz