Medium App पर सही Tax Information भरें, थोड़ी सी गलती पर आपका 30% पैसा टैक्स में चला जाएगा
Medium App एक ऐसा ऐप है जिस पर आप आर्टिकल और ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकते है । जिसका मॉनिटाइजेशन अब भारत में शुरू किया जा चुका है । मीडियम ऐप का प्रीमियम प्लान एक महीने का 199 रुपए का होता है । जिसके बाद आप इसको monetize कर सकते हैं ।
Medium App Monetization : मीडियम ऐप एक ऐसा ऐप है जिस पर आप आर्टिकल और ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकते है । जिसका मॉनिटाइजेशन अब भारत में शुरू किया जा चुका है । मीडियम ऐप का प्रीमियम प्लान एक महीने का 199 रुपए का होता है । जिसके बाद आप इसको monetize कर सकते हैं ।
Medium App पर Tax Information कैसे भरें :-
Medium App पर अगर आप टैक्स फॉर्म भरने में गलती कर देते हैं तो आपकी मेहनत का 30 प्रतिशत पैसा Tax के रूप में चला जाएगा। इससे बचने का उपाय मैं आपको आपकी ही साधारण भाषा में बताया जा रहा है, आपको शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना है ।
1. Medium App Open करें
2. मीडियम ऐप की सेटिंग में जाना है और Account पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
3. उसके बाद आपको Partner Program पर क्लिक करना हैं ।
4. फिर आपको Payout Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हैं ।
5. उसके बाद आपको Review Payout सेटिंग पर क्लिक करना हैं।
6. फिर आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक Stripe Account का और दूसरा Taxpayer Information का।
7. अगर आप पहली बार Tax Information भर रहे है या पहले से भर चुके हैं , दोबारा से एडिट कर रहे हैं तो सबके लिए लगभग समान प्रक्रिया है । आपको नीचे Review वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
8. आगे बढ़ने पर आपको Form Type Select करना है, जिसमें आपको सबसे ऊपर वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है फिर Continue करना है।
9. फिर आपको अपना Pan number डाल कर Continue कर देना है ।
10. उसके बाद आपको अपना country India डाल कर नीचे के दोनों check box में टिक कर देना है।
11. उसके बाद continue कर देना है और उसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
आपको ये काम वेब से या डेस्कटॉप मोड में करना है जिससे आपको कोई कन्फ्यूजन न हो करने में। यह जानकारी आपके मीडियम ऐप के बारे में है जिसे Monetize कर आप घर बैठे ब्लॉग और आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है ।
What's Your Reaction?