Mayawati : मायावती ने बजट को बताया कांग्रेस की तरह राजनीतिक स्वार्थ, मुट्ठी भर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट

MAYAWATI BSP : देश में कल बजट पेश हुआ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया । उसको लेकर भाजपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलजुल कर राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने वाला बजट बताया है ।

Feb 2, 2025 - 10:01
 0
Mayawati : मायावती ने बजट को बताया कांग्रेस की तरह राजनीतिक स्वार्थ, मुट्ठी भर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट
Photo - BSP Leader Mayawati

Budget 2025 : देश में कल बजट पेश हुआ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया । उसको लेकर भाजपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलजुल कर राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने वाला बजट बताया है । मायावती ने लिखा है कि 

" देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी । किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी। " 

बजट होने से पहले मायावती ने लिखा " लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले बजट सत्र के उद्घाटन में मा. राष्ट्रपति महोदया का अभिभाषण देश में जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, जीएसटी कर बोझ, घरेलू बचत में कमी आदि से त्रस्त करोड़ों गरीब, मेहनतकश व मध्यम वर्ग बहुजनों हेतु राहत व उम्मीद तो दूर सांत्वना वाला भी कम। केन्द्र की नीति मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की संख्या बढ़ाने व उन्हें हर प्रकार का लाभ पहुँचाने के बजाय गरीब, मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग आदि बहुजनों का दुख-दर्द मिटाने पर केन्द्रित होना जरूरी तभी आगे जनहित संभव। ’सर्वजन हिताय व सुखाय’ के बिना देशहित अधूरा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz