वरिष्ठ अध्यापक(मा. शिक्षा.वि.) प्रतियोगी परीक्षा - 2022 में नकल का मास्टरमाइंड वेटेनरी कॉलेज का छात्र गिरफ्तार
लम्बे समय से फरार चल रहें अभियुक्त को मंडोर थाना द्वारा किया गया गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि 24.12.2022 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (मा. शिक्षा.वि.) प्रतियोगी परीक्षा - 2022 की द्वितीय पारी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र रा.बा.उ.मा. विद्यालय किसान कन्या नागौरी बेरा जोधपुर में एक संदिग्ध परीक्षार्थी होना पाया गया था । परीक्षार्थी सोहन लाल पुत्र भेपाराम की सीट को चैक कर परीक्षार्थी सोहन लाल के स्थान पर परीक्षा देने हेतु बैठे डमी परीक्षार्थी प्रद्युम्न सिंह रावत पुत्र नरपत सिंह उम्र 23 वर्ष महादेव कोलोनी ब्यावर को दस्तायाब कर जांच व पुछताछ की गई तो परीक्षार्थी सोहन लाल पुत्र भेपाराम के स्थान पर परीक्षा देनें हेतु बैठना बताया। इस सम्बन्ध में केन्द्राधीक्षक अनिल कुमार सांखला राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय किसान कन्या नागौरी बेरा मण्डोर द्वारा प्रेषित देवेन्द्र गहलोत हाल व्याख्याता किसान कन्या स्कूल नागौरी बेरा मण्डोर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी प्रद्युम्न सिंह रावत पुत्र नरपत सिंह उम्र 23 वर्ष महादेव कोलोनी ब्यावर एवं सोहनलाल पुत्र भेपाराम उम्र 25 साल निवासी 76 ढेडी नाडी, जांगुवास भाचरना, पुलिस थाना लुणी जोधपुर जो पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके थें। उक्त मुलजिमानों ने दोनों मे मध्य मध्यस्थता एवं पैसों के देन-लेन की बात सत्यमप्रकाश विश्नोई द्वारा करना बताया।
कार्यवाही पुलिस:- पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली एवं सहायक पुलिस आयुक्त, वृत मण्डोर पीयूष कविया के निकट सुपरविजन में लम्बे समय से फरार चले अभियुक्त सत्यमप्रकाश विश्नोई की गिरफतारी हेतु थाना स्तर पर थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम में विक्रमसिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी मंडोर, दिनेश उ.नि. (विशेष भुमिका), अजीतसिह कानि 2986, शिशपाल आरटी 1501 शामिल है।
अभियुक्त सत्यमप्रकाश कॉलेज ऑफ वेटेनरी एण्ड ऐनीमल साईन्स वल्लभनगर उदयपुर में अध्यनरत रहना ज्ञात हुआ था जो वहां से फरार चल रहा था। विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबिर से सूचना संकलन कर तकनिकी विश्लेषण के आधार पर मुलजिम सत्यमप्रकाश विश्नोई पुत्र खेताराम जाति विश्नोई निवासी लक्ष्मणनगर चाडी पुलिस थाना भोजसर फलोदी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम सत्यमप्रकाश विश्नोई को न्यायालय में पेश कर जैसी करवाया गया। अनुसंधान ADCP (SIUCAW) जोधपुर पूर्व द्वारा किया जा रहा हैं।
What's Your Reaction?