मंजू प्रजापत ने कल्लादह वार्ड नं 37 करौली में किया जर्सी वितरण

Hindi News Karauli : कल्लादह में सामाजिक कार्यकर्ता मंजू प्रजापत ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को जर्सी वितरित की है । संस्था प्रधान गंगाराम प्रजापत की प्रेरणा से राधा महिला भक्त मण्डल करौली की अध्यक्ष मंजू प्रजापत द्वारा करौली नगर परिषद वार्ड नं 37 कल्लादह में गरीब 20 बच्चों को जर्सी वितरण किया गया ।

Jan 7, 2025 - 17:30
 0
मंजू प्रजापत ने कल्लादह वार्ड नं 37 करौली में किया जर्सी वितरण
जर्सी पाकर बच्चो के खिले चेहरे

करौली (राजस्थान) : कल्लादह में सामाजिक कार्यकर्ता मंजू प्रजापत ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को जर्सी वितरित की है । संस्था प्रधान गंगाराम प्रजापत की प्रेरणा से राधा महिला भक्त मण्डल करौली की अध्यक्ष मंजू प्रजापत द्वारा करौली नगर परिषद वार्ड नं 37 कल्लादह में गरीब 20 बच्चों को जर्सी वितरण किया गया ,सर्दी के मौसम में नई जर्सी पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे ।

संस्था प्रधान गंगाराम प्रजापत ने बताया कि परोपकार से मनुष्य को आत्म संतुष्टि मिलती है,दान पुण्य करने से जीवन का कल्याण होता है,एक दूसरे के सहयोग करने की भावना का विकास होता है,जर्सी वितरण करने पर महिला मंडल का आभार जताया,गर्म वस्त्र पहने से सर्दी से बचाव होगा और बेहतर स्वास्य रहेगा ।

रिपोर्ट : दीपक कुमार ( मिशन की आवाज, पत्रकार )

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz