मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के बलात्कार एवं समाज के दमन के विरुद्ध जिला कलेक्ट्रेट बूंदी पर बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन एवं ज्ञापन
बूंदी: बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बूंदी की जिलाध्यक्ष श्रीमति सीता मीणा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बूंदी ने अपने कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के साथ मणिपुर राज्य में आदिवासी समुदाय की महिलाओं के बलात्कार एवं समाज के क्रूर दमन के विरुद्ध जिला कलेक्ट्रेट बूंदी पर दिनांक 28 जुलाई 2023 को दोपहर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सीता मीणा ने आरोप लगाया की मणिपुर की बीजेपी सरकार राज्य 2 माह से शांति बहाल करने में पूर्णतया विफल रही है ! राज्य में लगातर राज्य प्रायोजित हिंसा जारी है ! राज्य सरकार के पुलिस बल के लगभग दस हजार अत्याधुनिक हथियार और 6 लाख कारतूस षड्यंत्र से मणिपुर सरकार ने आदिवासी विरोधी आतंकवादियो को सोप दिए जो आदिवासियों के दमन ओर हत्याओं में प्रयुक्त किये जा रहे है ! सीता मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी को एक विफल प्रधानमंत्री बताया जिन्हें देश के वंचित समुदायों की कोई परवाह नहीं है ! वे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमन्त्री बनकर रह गये है उन्होंने आज ताल राज्य का न दोरा किया न ही शन्ति की अपील ही की जबकि राज्य की राज्यपाल ने खुद बताया है राज्य में कितने भीषण हिंसक हालात है।
श्रीमती सीता मीणा ने कहा की बीजेपी का बेटी बचाओ बेटी बढाओ का नारा पूर्णतया विफल हो चूका है बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं पर सावधिक अत्याचार ओर अनाचार हो रहे है ! श्रीमती सीता मीणा ने कहा की उनकी पार्टी ने आज के ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है ! बारिश के बावजूद आज के प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष श्रवण भारती ,बूंदी विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र मीणा, जिला प्रभारी राजेश राव ,प्रदेश महासचिव हरीश लहरी,मिहरी लाल सेन,कमलेश नागर,रमेश चंद वर्मा,तुलसी राम,धनराज यादव, शाहिद मोहम्मद, कामरेड गुलजार, कन्हैया लाल मेघवाल, सहित सेंकडो कार्यकर्ता साथ थे।
What's Your Reaction?