करौली - मंडरायल की मोंगेपुरा ग्राम पंचायत प्रशासक को किया पदच्युत, विधायक हंसराज मीना ने लगाए थे गंभीर आरोप

Karauli News - मंडरायल की मोंगेपुरा ग्राम पंचायत सरपंच/प्रशासक को पंचायती राज विभाग ने पदच्युत कर दिया है, पद का दुरुपयोग करने और एक ही परिवार के लोगों को पट्टे जारी करने के आरोप में किया पदच्युत

Mar 31, 2025 - 13:15
 0
करौली - मंडरायल की मोंगेपुरा ग्राम पंचायत प्रशासक को किया पदच्युत, विधायक हंसराज मीना ने लगाए थे गंभीर आरोप
Photo : Former minister ramesh chand meena and MLA Hansraj Meena

मंडरायल ( करौली ) । पंचायत समिति मंडरायल के अंतर्गत आने वाले गांव मोंगेपुरा के प्रशासक ( सरपंच ) को राजस्थान सरकार ने आदेश देते हुए पद से हटा दिया है । प्रशासक ( सरपंच ) भूरसिंह मीणा पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक रसूख के चलते एक ही परिवार के लोगों को पट्टे जारी करवा दिए और जांच को प्रभावित कर सकते है ।

विधायक हंसराज मीना ने लगाए आरोप -

सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने प्रेस वार्ता कर सपोटरा के पूर्व विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे रमेश चंद मीना पर आरोप लगाए थे, हंसराज मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मोंगेपुरा में पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने अपने ही परिवार के नाम पर गैर कानूनी रूप से 6 लोगों को पट्टे जारी करवा दिए । पट्टा प्राप्त करने वालों में एक भाई जिला परिषद करौली के पूर्व प्रमुख, दूसरा भाई जलदाय विभाग में संविदा कर्मी और तीसरा भाई पीडब्ल्यूडी में 'ए' क्लास का ठेकेदार है ।

पंचायती राज विभाग ने प्रशासक को किया पदच्युत - 

आदेश में लिखा गया है कि भूरसिंह मीना, सरपंच, ग्राम पंचायत मौंगेपुरा, पंचायत समिति मण्डरायल, जिला करौली द्वारा ग्राम पंचायत मौंगेपुरा में अपने पद का दुरूपयोग कर एक ही परिवार के लोगों से सांठ-गांठ कर राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 एवं नियम 1996 के प्रावधानों का उल्लंघन कर निर्धारित प्रक्रिया नहीं अपना कर गैर कानूनी रूप से अपात्र परिवारों को पट्टे जारी करने संबंधी प्रकरण में उक्त सरपंच को उत्तरदायी पाया गया है। पद पर रहते हुए श्री भूरसिंह मीना द्वारा जांच को प्रभावित किया जा सकता है। वर्तमान में भूरसिंह मीना, सरपंच, ग्राम पंचायत मौंगेपुरा, पंचायत समिति मण्डरायल, जिला करौली को जिला कलक्टर, करौली के आदेश क्रमांक 13073949 दिनांक 17.01.2025 के द्वारा उक्त ग्राम पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया गया है । प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा उक्त प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) को पदच्युत करने का विनिश्चय किया गया है। विभागीय आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11.02.2025 की पालना में राज्य सरकार द्वारा लिये गये विनिश्चय के क्रम में ग्राम पंचायत मौंगेपुरा, पंचायत समिति मण्डरायल, जिला करौली के प्रशासक भूरसिंह मीना को प्रशासक पद से पदच्युत किया जाता है । यह आदेश अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच ) इंद्रजीत सिंह द्वारा दिया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz