मंडरायल : शहीदों के सम्मान में निकाली गई पांचवी विशाल तिरंगा यात्रा, पूर्व विधायक रोहिणी देवी ने शहीदों को किया नमन
मंडरायल उपखंड में शहीदों के सम्मान में पांचवी बार विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं पूर्व सैनिकों का माला एवं भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करौली की पूर्व विधायक महारानी रोहिणी कुमारी एवं युवराज विश्वस्त्रपाल उपस्थित हुए ।
मंडरायल ( करौली ) । आज शुक्रवार को मंडरायल उपखंड में शहीदों के सम्मान में पांचवी बार विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं पूर्व सैनिकों का माला एवं भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करौली की पूर्व विधायक महारानी रोहिणी कुमारी एवं युवराज विश्वस्त्रपाल उपस्थित हुए । करौली की महारानी एवम् पूर्व विधायक रही रोहिणी कुमारी ने भारत माता के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
ये भी पढ़ें : करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा भारी ? कौनसी पार्टी को मिलेगी जीत ?
करौली की पूर्व विधायक और पूर्व राज परिवार की सदस्य रोहिणी देवी ने सबसे पहले देश की रक्षा करते अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों की शहादत को नमन किया। साथ ही कैला देवी और भगवान मदनमोहन से उनके परिवार की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रोहिणी देवी ने कहा कि सेना के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। ऐसे लोगों को सम्मान देना गौरव की बात है।
इसके बाद करौली की पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । तिरंगा यात्रा मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची इसके बाद तिरंगा यात्रा का राष्ट्रगान गाने के बाद प्रसाद वितरण कर समापन किया गया । कार्यक्रम में मौके पर तिरंगा यात्रा संयोजक मनोज सिंह जादौन, तिरंगा यात्रा सहसंयोजक भंवर सिंह मीणा, पंकज शर्मा, नरेश राणा, गंगामली, शिवजीत सिंह, दीपू राठौर, घनश्याम मीणा, जसवंत मीणा, पूर्व प्रधान इंदु देवी, उत्तम सिंह जादौन, मासलपुर प्रधान मोंटू बना आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?