मंडरायल: ग्राम पंचायत धौरेटा में रात्रि चौपाल का आयोजन, रबी की फसल को देखते हुए समय पर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश
Karauli News । जिला कलेक्टर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत धौरेटा में जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में साफ-सफाई करवाने, गांव के स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने, मोबाईल नेटवर्क हेतु बीएसएनएल के टावर को शुरू करवाने, दिन में कृषि हेतु विद्युत आपूर्ति करवाने, अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जुडवाने, एनएफएसए में नाम जुडवाने, नरेगा के तहत रोजगार दिलवाने, पेयजल कनेक्शन दिलवाने, खेल मैदान बनवाने, सहित ग्रामीणों एवं परिवादियों के द्वारा विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर जिला कलेक्टर ने प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से नियमानुसार कार्यवाही करने एवं आमजन को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये।
करौली, 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार रबी की फसल को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में समय पर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने एवं समुचित विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें जिससे की किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडे।
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत धौरेटा में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याओं पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में साफ-सफाई करवाने, गांव के स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने, मोबाईल नेटवर्क हेतु बीएसएनएल के टावर को शुरू करवाने, दिन में कृषि हेतु विद्युत आपूर्ति करवाने, अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मे नाम जुडवाने, एनएफएसए में नाम जुडवाने, नरेगा के तहत रोजगार दिलवाने, पेयजल कनेक्शन दिलवाने, खेल मैदान बनवाने, सहित ग्रामीणों एवं परिवादियों के द्वारा विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए।
इस पर जिला कलेक्टर ने प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से नियमानुसार कार्यवाही करने एवं आमजन को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये। चौपाल में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जोहरी लाल मीना ने पीएम सूर्य घर योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया एवं इस संबंध में योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की भी अपील की। इस दौरान उद्यान, पशुपालन, कृषि, चिकित्सा सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने आमजन को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, पशुपालन के संयुक्त निदेशक डॉ गंगासहाय मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीणा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सहित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?