Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में दोपहर 12 बजे तक 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, 10 वर्ग किलोमीटर में भारी भीड़
Mahakumbh 2025 : संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा मेला 'महाकुंभ', अपने दिव्य स्वरूप में शुरू हो चुका है। संगम में पहले दिन दोपहर 12 :30 बजे तक लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है । यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है ।
Mahakumbh Mela 2025 : संगम नगरी प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा मेला 'महाकुंभ', अपने दिव्य स्वरूप में शुरू हो चुका है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है । 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है ।
यह सिर्फ एक धार्मिक मेला न होकर आस्था और अध्यात्म का एक ऐसा विशाल सागर नजर आता है । संगम के आसपास 10 वर्ग किलोमीटर में बड़ी संख्या में लोग ही लोग नजर आ रहे है । लोगों का आना कम ही नहीं हो रहा ।
सुरक्षा में मुस्तैद टीम : - संगम में डुबकी लगाने वाले स्थानों पर सुरक्षा बल लगाया गया है जो पानी में लोगों का ध्यान रख रहे है ।
संगम में पहले दिन दोपहर 12:30 बजे तक लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है । यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है । विश्वभर से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं । रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। हाड़ कंपाती ठंड के बावजूद श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चों में आस्था का अद्भुत रंग देखने को मिल रहा है।
देवी देवता और दिव्य आत्माएं भी पहुंचती हैं महाकुंभ मेले में : -
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ के मेले में नागा साधुओं का रूप धारण कर देवी-देवता और दिव्य आत्माएं भी त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाने पहुंचती हैं। यानि न केवल आम लोग बल्कि देवी-देवता भी महाकुंभ में स्नान का लाभ उठाना चाहते हैं।
What's Your Reaction?