ERCP को लेकर राजस्थान - मध्यप्रदेश में MOU साइन : राजस्थान के 13 जिलों को मिलेगा लाभ
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच समझौता हो गया। दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने MOU साइन किया।
ERCP MOU ( Eastern Rajasthan Canal Project ) : राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने ERCP का MOU को साइन किया है, अब इस प्रोजेक्ट के सारे रास्ते साफ हो गए हैं अब दोनों राज्यों में इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं रह गया है । रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों सरकारों के बीच पार्वती-कालीसिंध-चंबल रिवर लिंक परियोजना पर सहमति बनी। अब चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदी को जोड़कर बड़ी आबादी तक पानी पहुंचाने का सपना साकार होगा। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुल 26 जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
इससे राजस्थान के 13 जिलों को काफी लाभ मिलेगा । ईआरसीएपी से राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक जिलों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी । पेयजल के साथ ही 2.80 लाख हैक्टेयर में सिंचाई के लिए भी इस परियोजना से पानी मुहैया होगा।
ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के चलते पति ने की प्राइवेट डॉक्टर की हत्या, पुलिस ने आरोपी रामसिंह माली को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा :
डॉ मोहन यादव से मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था। जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान भी शामिल थे, लेकिन सरकार बदल गई। केंद्र की सत्ता में आई कांग्रेस ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 2014 में मोदी सरकार ने वापस इस पर काम शुरू किया, लेकिन एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा है " केंद्र सरकार द्वारा जनता से किया हर वादा नीयत समय और नेक नीयत से पूरा किया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जल शक्ति मंत्रालय में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी और मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ ही दो राज्यों के समन्वय का एक नया दौर प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री जी जनता से जो कहते हैं, उसे नियमानुसार पूरा करने में देर नहीं होती। यही मोदी जी की गारंटी है।"
केंद्र सरकार द्वारा जनता से किया हर वादा नीयत समय और नेक नीयत से पूरा किया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जल शक्ति मंत्रालय में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी और मध्यप्रदेश के… pic.twitter.com/VBS4ZuF2Mc — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 28, 2024
What's Your Reaction?