करौली : सामरे का पुरा में पीड़ित 25 परिवारों को विधायक ने 10-10 हजार की सहायता राशि दी, कई घरों में लगी थी आग
Karauli News : करौली विधान सभा की ग्राम पंचायत खींप का पुरा के सामरे का पुरा में अनेक घरो में भीषण आग की दुर्घटना में समस्त गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया था।

करौली न्यूज । कल करौली विधान सभा की ग्राम पंचायत खींप का पुरा के सामरे का पुरा में अनेक घरो में भीषण आग की दुर्घटना में समस्त गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया था। यह आकस्मिक आपदा उन परिवारों के लिए अत्यन्त वेदनापूर्ण एवं असह्य है । इस पर आज शुक्रवार को करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने स्थानीय प्रशासन के साथ घटनास्थल का अवलोकन किया । विधायक ने पीड़ित परिवार को जीवनोपयोगी आवश्यकताएं तत्काल उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है । साथ ही, जिला कलेक्टर से संवाद स्थापित कर राज्य सरकार द्वारा नियत क्षतिपूर्ति राशि को शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश प्रदान किए हैं।
विधायक ने 25 परिवारों को दी 10- 10 हजार रुपए की सहायता -
करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने 25 पीड़ित परिवारों 10-10 हजार रु प्रति परिवार को 2.50 लाख रू. नगद सहयोग राशि प्रदान की है l खींप का पुरा सरपंच बबलू जाटव ने 1 लाख रुपए की सहयोग राशि दी है l विधायक ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा " मैं इस विषम संकट की घड़ी में सम्पूर्ण आत्मीयता साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।" इस दौरान शेरपुर उप तहसील नायव तहसीलदार गिरधारी लाल गुप्ता, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद जाटव ,खींप का पुरा सरपंच बबलू जाटव, एबीवीपी जिला संयोजक योगेंद्र डागुर शेरपुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






