सपोटरा ( करौली ) : विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक ने किया उद्घाटन, सांसद राजोरिया भी मौजूद रहे

सपोटरा की ग्राम पंचायत महमदपुर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोकहितकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हंसराज मीणा व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया शामिल हुए ।

Dec 17, 2023 - 14:22
 0
सपोटरा ( करौली ) : विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक ने किया उद्घाटन, सांसद राजोरिया भी मौजूद रहे
फोटो: ग्राम पंचायत महमदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए विधायक हंसराज मीणा व सांसद मनोज राजोरिया

सपोटरा ( करौली ) । विधानसभा क्षेत्र सपोटरा की ग्राम पंचायत महमदपुर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोकहितकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा शामिल हुए । सांसद महोदय डॉ. मनोज राजोरिया और हंसराज मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित ग्रामवासियों को मौके पर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं का लाभ दिया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बृजलाल डिकोलिया जी, पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व भाजपा नेता श्री पीआर मीणा जी, भाजपा जिलामंत्री श्रीमती विमलेश मीणा जी, भाजपा आईटी विभाग संभाग सह संयोजक भाई लक्ष्मण चौधरी जी, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अजीत मीणा जी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नेहरू गुर्जर जी, जी, मंडल अध्यक्ष श्री रूपसिंह मीणा जी, श्री चंदन बिडरबास जी, श्री नीरज घनघोर जी, श्री विकास जादौन जी, श्री जसवंत जी सहित भाजपा कार्यकर्ता सहित अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz