Loksabha Election 2024 : करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर कौन होगा भारी ? कौनसी पार्टी को मिलेगी जीत ?
Karauli Dholpur जिलों की सीटों पर वोटों की गिनती की जाए तो 80576 वोटों से कांग्रेस को बढ़त मिली है इससे एक अनुमान लगाया जा सकता है की लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर ( Dholpur Karauli ) से कांग्रेस पार्टी अपनी बढ़त बना सकती है ।
Loksabha Election 2024 Karauli Dholpur : करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनावों की बारी है । लेकिन आप ये जानना चाहते है की आखिर करौली धौलपुर ( Karauli Dholpur ) लोकसभा सीट से कौनसी पार्टी आगे निकल सकती है तो सही न्यूज पर आए है । हमने विधानसभा चुनाव 2023 की सीट के आधार पर लोकसभा सीट का समीकरण का तैयार किया है जिसकी मदद से आप यह समझ पाएंगे की विधानसभा में कौनसी पार्टी को बहुमत मिला और कितना मिला ? जिससे थोड़ा सटीक अनुमान लोकसभा सीट के बारे में लगाया जा सकता है ।
ये भी पढ़ें : करौली : जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
करौली जिले की चारो सीटो का हाल :
करौली जिले की विधानसभा सीट सपोटरा से भाजपा के हंसराज मीणा ने 43,834 मतों से जीत हासिल की , करौली से भाजपा के दर्शन सिंह गुर्जर ने 2183 वोट से जीत हासिल की । हिंडौन से कांग्रेस पार्टी की अनीता जाटव ने 38,276 वोट से जीत हासिल की । टोडाभीम से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर ने 28861 वोटों से जीत हासिल की । यानी जीते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट मार्जिन कुल 46017 वोट है और कांग्रेस का जीत का मार्जिन 67137 वोट है । करौली जिले से 21120 वोट से कांग्रेस पार्टी आगे रही है ।
धौलपुर जिले की चारो सीटो का हाल :
धौलपुर जिले की विधानसभा सीट बसेड़ी से कांग्रेस के संजय कुमार ने 27110 वोटों से जीत हासिल की, बाड़ी से बसपा नेता जसवंत सिंह गुर्जर ने 27424 वोटों से जीत हासिल की । धौलपुर से शोभरानी कुशवाह ( कांग्रेस ) ने 16789 वोटों से जीत हासिल की, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा ( कांग्रेस ) ने 15557 वोटो से जीत हासिल की । जीत के कुल वोट 59456 मत कांग्रेस की बढ़त में शामिल हुए है ।
दोनों जिलों की सीटों पर वोटों की गिनती की जाए तो 80576 वोटों से कांग्रेस को बढ़त मिली है इससे एक अनुमान लगाया जा सकता है की लोकसभा चुनाव में करौली धौलपुर से कांग्रेस पार्टी अपनी बढ़त बना सकती है ।
What's Your Reaction?