लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि भरतपुर में मनाई

स्व. रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, स्कूली बच्चों को फल वितरित कर

Oct 8, 2023 - 19:58
Oct 8, 2023 - 20:14
 0
लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि भरतपुर में मनाई

भरतपुर: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं भारत सरकार द्वारा दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की तृतीय पुण्यतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के ज़िला कार्यालय सेवर मथुरा बाईपास पर मनाई गई जिसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी लोजपा रामविलास श्रद्धेय पृथ्वीराज यादव पुण्य तिथि में शामिल होना चाहिए था किसी कारणवश नहीं आए तथा राजस्थान प्रदेश के ब्लॉक अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष, प्रादेशिक लोजपा रामविलास के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पुण्य तिथि में शामिल हुए और श्रद्धेय रामविलास पासवान एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भारतीय ने कहा कि एससी, एसटी, अल्पसंख्यक महिलाओं एवं आर्थिक, सामाजिक रूप से कमजोर दलितों के मसीहा के रूप में जाने वाले बाबा साहब अंबेडकर के बाद में जो कमजोर वर्गों के लिए जो काम करने वाले थे वह रामविलास पासवान जी थे और उनका समय से पहले दुनियां से चले जाना देश एवं वंचित वर्ग महिलाओं अल्पसंख्यकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है और ऐसे बेदाग छवि वाले नेता को भारत रत्न से नवाजा जाए भारतीय ने बताया कि जिस घर बेटी ने जन्म लिया हो उसका शिक्षा, स्वस्थ्य, शादी तक खर्चा सरकार बहन करेगी, दूसरा बिंदु राष्ट्रपति का बेटा हो या चपरासी की संतान, सबकी शिक्षा हो एक समान। तीसरा बिंदु में उस घर में दीया जलाने चला हूं जिस घर में सदियों से अंधेरा है। ऐसे भारत बनाने की परिकल्पना थी पासवान जी की।ऐसे विचारक महापुरुष युगपुरुष को सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि और बार बार नमन करते हैं।

 जिसमें जयपुर से आए प्रदेश उपाध्यक्ष लोजपा सोहन सिंह आजाद ने पासवान जी के जीवन दर्शन एवं शोषित, पीड़ित, वंचित, पिछड़े, मजलूमों,अल्पसंख्यकों, महिलाओं के हक अधिकार की वकालत कई सरकारों में शामिल होकर की और बताया कि बाबा साहब को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की उपाधि 1990 में स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दिलाई ,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद स्टेचू का निर्माण संसद भवन के सेंट्रल हॉल में करवाया यह उपलब्धि आज स्वर्गीय रामविलास पासवान की देन है। इस अवसर पर एएसपी नत्थी सिंह जैसोरा, प्रभु दयाल जाटव प्रदेश सचिव,श्याम सुन्दर बर्मन प्रदेश मिडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष भरतपुर कविश्वर भारतीय, हेमंत भरतपुरी, डीग जिला अध्यक्ष सुरेश चंद, रघुवीर सिंह,शबीर खान महिला प्रकोष्ठ गुड्डी देवी, बबीता भारतीय, विमलेश पनोहरी, करनसिंह, सुरेश महोलिया आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow