लांगरा ( गुरदह ) । राशन डीलर ने वितरित किए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट,पहले किया ध्वजारोहण

करौली : मंडरायल तहसील के गांव गुरदह में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट वितरण का शुभारंभ किया गया । गांव गुरदह में राशन डीलर राजेंद्र सिंह मीना ने फूड पैकेट वितरण गांव की सबसे वृद्ध महिला करीब 117 वर्ष से किया । वृद्ध महिला ने पहले राशन डीलर की दुकान पर ध्वाजारोहण किया फिर उनको निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिया गया ।

Aug 15, 2023 - 19:04
Aug 15, 2023 - 19:17
 0
लांगरा ( गुरदह ) । राशन डीलर ने वितरित किए मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट,पहले किया ध्वजारोहण

करौली : मंडरायल तहसील के गांव गुरदह में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट वितरण का शुभारंभ किया गया । गांव गुरदह में राशन डीलर राजेंद्र सिंह मीना ने फूड पैकेट वितरण गांव की सबसे वृद्ध महिला करीब 117 वर्ष से किया । वृद्ध महिला ने पहले राशन डीलर की दुकान पर ध्वाजारोहण किया फिर उनको निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिया गया । ज्ञात है की आज से ही संपूर्ण राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया है ।

करौली ( गुरदह ) : 117 साल की दादी ने गुरदह राशन डीलर की दुकान पर किया ध्वजारोहण । #KarauliNews #GurdehNews Posted by Mission Ki Awaaz - Rajasthan on Tuesday, 15 August 2023

गेहूं के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट फ्री

राजस्थान में हर माह इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को निशुल्क गेहूं के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी मिलेगा । जिसमें दाल,चीनी, नमक, सोयाबीन रिफाइंड तेल से लेकर मसाले रहेंगे । ध्यान रहे यह फूड पैकेट उनको मिलेगा जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में जाकर एनएफएसए में रजिस्ट्रेशन करवाया है । ऐसे में जिन परिवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हैं उनको इस योजना से वंचित रहना पड़ सकता हैं। फूड पैकेट का वितरण पीओएस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन प्रणाली द्वारा उसी प्रकार किया जाएगाजिस प्रकार खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं वितरण किया जाता है, गेंहू के साथ इस अन्नपूर्णा किट और सोयाबिन रिफाइंड का पाउच लेने के लिए लाभार्थी को राशन की दुकान पर तीन बार पीओएस मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होगा ।

सबसे पहले गेहूं लेने के लिए उपभोक्ता को पीओएस मशीन को बायोमेट्रिक पर थंब करना होगा उसके बाद एक लीटर सोयाबीन तेल के लिए अलग से बायोमेट्रिक पर थंब करना होगा और फिर तीसरी बार फूड पैकेट लेने के लिए बायोमेट्रिक पर थंब करना होगा ।

राजस्थान में 1 करोड़ से अधिक लोगो ने एनएसएसए में महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया है । अब हर महीने गेहूं के साथ मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी वितरित किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.