लांगरा ( करौली ) । बुगड़ार गाँव में वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन, जागरूक करने के लिए एलडीएम प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को दी आवश्यक जानकारी

मंडरायल उपखण्ड की ग्राम पंचायत बुगडार में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा चल रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शिविर का आयोजन हुआ, इस कैम्प के दौरान आर बी आई बीसी और बड़ौदा बीसी, लीड बैंक के अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव व डिजिटल बैंक ऑफ बड़ौदा ( करौली ) के प्रबंधक स्नेह कुमार मौजूद रहे। प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को ऋण के बारे में जानकारी दी और आजकल बैंक से संबंधित बढ़ रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भी जागरूक किया ।

Feb 7, 2024 - 15:14
Feb 7, 2024 - 15:24
 0
लांगरा ( करौली ) । बुगड़ार गाँव में वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन, जागरूक करने के लिए एलडीएम प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को दी आवश्यक जानकारी
फोटो । बुगड़ार गाँव में वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन

लांगरा ( बुगड़ार ), 7 फरवरी :- मंडरायल उपखण्ड की ग्राम पंचायत बुगडार में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा चल रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शिविर का आयोजन हुआ, इस कैम्प के दौरान आर बी आई बीसी और बड़ौदा बीसी, लीड बैंक के अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव व डिजिटल बैंक ऑफ बड़ौदा ( करौली ) के प्रबंधक स्नेह कुमार मौजूद रहे। प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को ऋण के बारे में जानकारी दी और आजकल बैंक से संबंधित बढ़ रही धोखाधड़ी से बचने के लिए भी जागरूक किया ।

लीड बैंक के अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और कहा की इन योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामीणों को जुड़ना चाहिए ।

ये भी पढ़ें : ग्राम पंचायत गुनेसरा मे आयोजित जनसुनवाई शिविर मे जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याऐं

कैंप में सी एफ एल प्रबन्धक मलखान सिंह गुर्जर व राजरौसी गुर्जर ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना व डिजिटल बैंकिग विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी न होने पर लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं विमल चौधरी ( डी पी सी ) ने लोगो को सरकारी योजनाओं से जुडने की अपील की और मौके पर कई लोगों को योजनाओं से जोडा गया ।

शिविर में फील्ड कोर्डिनेटर भगवान सिंह मीना मण्डरायल, फील्ड कोर्डिनेटर मीठा लाल, शशि राजोरिया सेंट्रल दलित अधिकार केंद्र, लज्जा बाई, दीनू जाटव, बुगड़ार सरपंच श्रीमती संतरा जाटव और लगभग सौ के करीब ग्रामीण मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz