लांगरा ( करौली ) महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाला गिरफ्तार

Mar 9, 2024 - 19:30
 0
लांगरा ( करौली ) महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाला गिरफ्तार
फोटो: पुलिस हिरासत में आरोपी ऋषिराज मीना

लांगरा ( करौली ) । महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठने वाले को लांगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी ऋषिराज मीना पुत्र मनरूप मीना उम्र 24 साल निवासी बुगड़ार थाना लांगरा जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाईल व एक लेपटॉप को जप्त किया है । 

गिरफ्तार करने में थाना लांगरा मिश्रीलाल हैड कानि 12 मय जाप्ता गणेश कानि 993 चालक नरेन्द्र नं 857 की भूमिका रही । गश्त के दौरान बस स्टैण्ड लांगरा से आरोपी ऋषिराज मीना को गिरफ्तार किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.