लांगरा ( गुरदह ) : विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित
गांव गुरदह में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही भामाशाहों ने अनेकों घोषणाएं और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरदह सरपंच श्रीमती सुआवाई मीना ने झंडा फहरा कर की ।
करौली : गांव गुरदह में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही भामाशाहों ने अनेकों घोषणाएं और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरदह सरपंच श्रीमती सुआवाई मीना ने झंडा फहरा कर की । वही राजस्थान सरकार की तरफ से आदेशित भारतीय संविधान की उद्देशिका की छात्रों को शपथ दिलाई गई । विद्यालय परिवार द्वारा गांव के प्रतिष्ठित लोगों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षक मनोज शर्मा द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्र छात्राओं को घड़ी वितरित की गई ।
विद्यालय में कार्यक्रम करने वाली छात्राओं को भामाशाहों की तरफ से इनाम की राशि प्रदान की गई । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,गंगाराम पुरा ( गुरदह ) में पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम अच्छा रहने पर प्रधानाचार्य रामकेश मीणा ने खुशी जाहिर की और छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य रामकेश मीणा ने सभी का आभार व्यक्त करके किया ।
What's Your Reaction?