कृषि विज्ञान केंद्र पर व्यावसायिक डेयरी विषय प्रशिक्षण आयोजित
हिंडौन सिटी, करौली: कृषि विज्ञान केंद्र पर व्यावसायिक डेयरी फार्मिंग विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी डॉ. बी. एस.मीना ने बताया की इस प्रशिक्षण में जिले के 35 कृषकों ने भाग लिया तथा इनको पशुपालन के विभिन्न आयाम जैसे पशुओं की नस्लों, उनके उचित प्रबंधन, पशुओं के पोषण के साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधन बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डा. आर. के.मीना ने व्यावसायिक डेयरी फार्मिंग में प्रसार शिक्षा का महत्व के बारे में बताया।
केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डा. शंकरलाल कस्वा ने खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी।मौसम वैज्ञानिक डॉ.मुकेश नायक ने पशुओं के उत्पादन पर विभिन्न मौसम में पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी। एग्रोमेट आब्जर्वर गौरव सुहालका ने प्रशिक्षणार्थियों का पंजीकरण किया तथा केंद्र पर स्वच्छता अभियान का आगाज किया।प्रशिक्षणार्थियों को मध्यान पश्चात केंद्र की सभी जीवंत इकाइयों का भ्रमण कराया गया ।
What's Your Reaction?