कृपाल जघीना की हत्या के आरोपी कुलदीप जघीना की बदमाशों ने की हत्या, हमलावर गिरफ्तार

पेशी पर आ रहे चालानी गार्डों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग

Jul 12, 2023 - 20:56
Jul 12, 2023 - 21:03
 0
कृपाल जघीना की हत्या के आरोपी कुलदीप जघीना की बदमाशों ने की हत्या, हमलावर गिरफ्तार

भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम गैंगस्टर कुलदीप को जयपुर से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी। इस दौरान आमोली टोल प्लाजा पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में कई गोलियां लगने से कुलदीप की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर गोली मारकर फरार हो गए। बता दें कि भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के अनुसार जयपुर पुलिस की टीम गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को सरकारी बस से भरतपुर ले जा रही थी। भरतपुर के आमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने जघीना पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 8-10 राउंड फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम ने गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। 

भरतपुर पुलिस ने 3 घंटे में ही किया हमलावरों को गिरफ्तार 

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छाबा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र वर्मा व सीईओ बयाना के नेतृत्व में टीमों को गठन किया गया। घटना के तुरंत बाद जिले में A श्रेणी की नाका बंदी कर लगभग तीन हो घंटे में घटना में शामिल मुख्य आरोपी सौरभ लुलहारा, बबलू गुर्जर, घर्मराज, विष्णु को गिरफ्तार कर लिया । घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। भरतपुर पुलिस का कहना है कि उक्त वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। 

जमीनी विवाद और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर रचा गया था षड्यंत्र

भरतपुर शहर में काली बगीची शीशम रोड पर स्थित बड़े भूखंड पर विवाद चल रहा था। इस भूखंड का सेटलमेंट कर जमीन से जुड़े सभी लोगों को निकालकर कुलदीप सिंह जघीना बेशकीमती जमीन को खरीद कर करोड़ों का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था। कृपाल सिंह और उसके साथियों ने इस जमीन पर न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया था, जिसे लेकर दोनों में ठनी हुई थी। इस बात को लेकर कुलदीप और उसके साथियों ने कृपाल की गाड़ी को रोककर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow