Koun Banega PM : सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर, I.N.D.I.A. गठबंधन ने नीतीश को उप प्रधानमंत्री का दिया ऑफर

Jun 5, 2024 - 11:06
 0
Koun Banega PM : सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर, I.N.D.I.A. गठबंधन ने नीतीश को उप प्रधानमंत्री का दिया ऑफर
फोटो : कौन बनेगा प्रधानमंत्री ( Photo Edit : Jitendra Meena )

नई दिल्ली ( Koun Banega PM ) । नीतीश कुमार को 'पलटूराम' का टैग यूं ही नहीं दिया गया, वह अपने फायदे के हिसाब से दल बदलने में माहिर हैं, सियासी बयार जिधर बहती है, नीतीश उधर ही हो लेते हैं । नीतीश ने अगर पाला बदल लिया तो विपक्षी गठबंधन को केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है, अभी विपक्षी गठबंधन बहुमत से काफी दूर है लेकिन चर्चा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता अब दूसरी पार्टियों से संपर्क कर सकते हैं औऱ उन्हें गठबंधन का साथ देने के लिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं ।

लोकसभा चुनाव परिणामों में नीतीश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है, यही वजह है कि सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर टिक गई हैं । यही वजह है शरद पवार से लेकर आरजेडी तक सब नीतीश की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं ।

लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं । NDA को 292 सीटें मिली हैं जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं । वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं । वहीं, अगर बीजेपी और कांग्रेस की बात करें तो बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं । बिहार में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है, बिहार में NDA ने 30 सीटें जीती हैं ।

I.N.D.I.A. को केवल 10 सीट ही मिल पाई है । वहीं, पार्टी वार सीटों की बात करें तो JDU-BJP को 12-12 सीटें मिली हैं, वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में सभी 5 सीटें गई हैं, लालू यादव की पार्टी राजद को चार, कांग्रेस को 2, सीपीआईएमएल को 2, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 1 सीट मिली है,वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz