किसान नेता रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना ने अन्ना हजारे को भेंट किया चंबल का पानी
टोडाभीम: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना, प्रदेश मुख्य संयोजक रविन्द्र मीना और पूर्व सरपंच प्रेमलता ने ईआरसीपी के लिए अन्ना हजारे को चंबल का पानी भेंट किया है।
टोडाभीम उपखंड के कुठीला वाले हनुमान मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को किसान नेता रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना ने चांदी के कलश में चंबल का पानी भेंट किया और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने की मांग की। इस पर अन्ना हजारे ने रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे ईआरसीपी के लिए कोई भी बडा आंदोलन के लिए तैयार हैं।
What's Your Reaction?