हिंडौन सिटी: खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिवसीय कार्यक्रम, सोमवार को सुबह महिलाओं की विशाल कलश निकलेगी

Dec 12, 2023 - 22:33
 0
हिंडौन सिटी: खाटू श्याम जी की प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिवसीय कार्यक्रम, सोमवार को सुबह महिलाओं की विशाल कलश निकलेगी

Karauli: करौली जिले के शहर हिंडौन के मोहन नगर स्थित राजकीय जिला अस्पताल के पीछे नवनिर्मित खाटू श्याम जी के मंदिर में श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांच दिवसीय कार्यक्रम के उपलक्ष में सोमवार को सुबह बजाज की धर्मशाला से 2100 महिलाओं की कलश यात्रा बैडबाजों के साथ निकाली जाएगी।

श्याम भक्त मंडल के नाम ललित जैतवाल,विनोद वागरेनिया व अशोक सघंई ने बताया कि राजकीय जिला अस्पताल के पीछे श्याम खाटू श्याम जी के नवनिर्मित विशाल मंदिर में 15 दिसंबर को श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सोमवार को सुबह बजाज की धर्मशाला से 2100 महिलाओं की कलश यात्रा बंद बजे के साथ शहर में निकाली जाएगी। महिलाओं की कलश यात्रा नवनिर्मित श्याम बाबा के मंदिर पहुंचेगी। शनिवार की रात्रि को मंदिर में श्याम भक्त मंडल द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया। श्याम भक्त मंडल ने बताया कि 11 दिसंबर सोमवार से वृंदावन के प्रसिद्ध रास मंडल द्वारा 11दिसंबर से 13 दिसंबर तक रात्रि को 7:30 बजे से रासलीला का मंचन किया जावेगा। 14 दिसंबर को बैंड बाजों के साथ विशाल निशान यात्रा के अलावा श्याम बाबा की विभिन्न झांकियां के साथ नगर भ्रमण करेंगे। 15 दिसंबर को श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के अलावा राधा कृष्ण एवं गिर्राज धरण की प्राण प्रतिष्ठा भी की जावेगी। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत सायं को 3बजे बाद छप्पन भोग, फूल बंगला की झांकी के साथ विशाल जागरण आयोजित होगा। 16 दिसंबर को भागवत आचार्य मिथिलेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में हवन आदि तथा विशाल प्रसादी वितरण भंडारा आयोजित होगा। श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। रात्रि भजन संध्या के कार्यक्रम में श्याम भक्त मंडल के संतोष कुमार, ललित जैतवाल,पप्पू सघंई, विष्णु गर्ग,मोहित सघंई, वेद प्रकाश, विनोद बागरेनिया, रज्जी बागरेनिया, अंकुर चतुर्वेदी, नवल किशोर, मनीष, हेमंत,अमन, पियूष,सतीश रौनक,विपिन, गोवर्धन,लक्ष्मण कृष्णा, अजय, अभिषेक,बंटी जिंदल,रिंकू, पप्पू आदि भक्ति रात्रि जागरण में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.