करौली के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी दरभंगा में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

करौली । बिहार के दरभंगा में रविवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में करौली के कृष्णा कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूरसिंह चौधरी के पुत्र नरेन्द्र चौधरी को सम्मानित किया गया।

Jan 16, 2025 - 10:56
 0
करौली के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चौधरी दरभंगा में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

करौली ( राजस्थान ) । बिहार के दरभंगा में रविवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में करौली के कृष्णा कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूरसिंह चौधरी के पुत्र नरेन्द्र चौधरी को पिछले 8 वर्षों से गरीब, असहाय जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध लोगों का जीवन बचाने का काम करते आ रहे हैं और साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।

वर्ष 2017 से समाज सेवा से जुड़कर उन्होंने रक्तदान, वृक्षारोपण, शराबबंदी आंदोलन, कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया, कोरोना महामारी में कई सारे वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही कई बार ईमानदारी का परिचय दिया है। इसके लिए उन्हें मिथिला दरभंगा (बिहार) दलान रिजॉर्ट सोनकी में आयोजित 2‌ दिवसीय रक्तदाता प्रतिनिधि 11‌ व 12 जनवरी 2025 सम्मेलन में भाग लिया । और उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह राष्ट्रीय सेवारत्न सम्मान से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार महथा, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, अध्यक्ष राकेश रंजन के हाथों से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों के 150 रक्तवीरों और समाजसेवियों का उनके किए जा रहे समाज सेवा के लिए उनका सम्मान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz