Karauli : लड़के ने गोद भराई से इनकार किया, तो बंधक बनाकर गांव वालों ने लड़के का सिर मुंडवा दिया
Karauli Latest Update - नादौती थाना क्षेत्र के एक गांव रोंसी में गोद भराई रस्म के दौरान लड़की को नापसंद करने पर लड़के वालों को गांव वालों ने बंधक बना लिया । लड़की वालों के परिवार के लोगों ने टोड़ाभीम थाना क्षेत्र के करीरी गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के सिर मुड़वा दिए ।
नादौती, करौली। नादौती थाना क्षेत्र के एक गांव रोंसी में गोद भराई रस्म के दौरान लड़की को नापसंद करने पर लड़के वालों को गांव वालों ने बंधक बना लिया । टोड़ाभीम थाना क्षेत्र के एक गांव करीरी के 25 से 30 ग्रामीण नादौती थाना क्षेत्र के गांव रोंसी में गोद भराई रस्म के लिए गए हुए थे, गोद भराई रस्म के एन वक़्त पर लड़के वालों ने गोद भरने से मना कर दिया ,तो आक्रोशित लड़की वालों के परिवार के लोगों ने टोड़ाभीम थाना क्षेत्र के करीरी गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के सिर मुड़वा दिए । इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है ।
What's Your Reaction?