करौली : ग्राम पंचायत गुरदह में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप, विकास अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे

आज मंडारायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुरदह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा । कैंप में संबधित विभाग के कर्मचारी व ग्राम स्तर के अधिकारी मौजूद थे, विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर प्रदान किए व उज्ज्वला गैस सिलेंडर हेतु नए आवेदन भी भरे गए।

Jan 19, 2024 - 17:32
Jan 19, 2024 - 17:42
 0
करौली : ग्राम पंचायत गुरदह में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप, विकास अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे
फोटो : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को गैस चूल्हा देते अधिकारी

गुरदह ( मंडरायल ), करौली । केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुए, जो कि 26 जनवरी तक चलेगी। आज मंडारायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुरदह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा । कैंप में संबधित विभाग के कर्मचारी व ग्राम स्तर के अधिकारी मौजूद थे । गुरदह सरपंच श्रीमती सुआबाई मीणा ने उपस्थित अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर प्रदान किए व उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर हेतु नए आवेदन भी भरे गए। 

एलईडी युक्त वीडियो वैन पर केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया व लाभार्थियों ने भी अन्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं से सबको अवगत करवाया । ग्राम पंचायत गुरदह के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मंडरायल उपखंड के विकास अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : Railway ALP Jobs 2024: इंडियन रेलवे में भरे जाएंगे 5696 असिस्टेंट लोको पायलट के पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

ये भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission Bharti 2024 : राजस्थान के हर गांव में पानी की टंकी पर हो रही भर्ती, अब अपने गांव में नौकरी करो । देखो संपूर्ण प्रक्रिया

विद्यालय की छात्राओं द्वारा उपस्थित अधिकारियों का सम्मान किया गया व नाच गान के जरिए सामाजिक संदेश भी दिया । प्रस्तुति देनी वाली छात्राओं को विकास अधिकारी व तहसीलदार ने प्रशस्ति पत्र, एक पैन और काफी देकर छात्राओं को सम्मानित किया ।

लोकसभा चुनाव के पहले गांव-शहरों तक केंद्र सरकार की योजनाएं सीधे लोगों तक पहुंचे इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.