करौली : ग्रामीणों की सूझबूझ ने बच्चों और अपहरणकर्ताओं को किया पुलिस के हवाले, गोवर्धन के बहाने ले गए थे आरोपी

Breaking News Karauli । मासलपुर क्षेत्र के अर्रोदा गांव से ग्रामीणों की सूझ बूझ से दो अपह्रत बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा अपहरकर्ताओं व दोनों बच्चों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है ।

Jan 12, 2025 - 21:22
 0
करौली : ग्रामीणों की सूझबूझ ने बच्चों और अपहरणकर्ताओं को किया पुलिस के हवाले, गोवर्धन के बहाने ले गए थे आरोपी
फोटो : बच्चे अपनी माता के साथ

सपोटरा ( करौली ) । मासलपुर क्षेत्र के अर्रोदा गांव से ग्रामीणों की सूझ बूझ से दो अपह्रत बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा अपहरकर्ताओं व दोनों बच्चों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है । ग्रामीणों ने अंकुर (9 बर्ष ) पुत्री ओमप्रकाश मीणा व अंकुश (7 वर्ष ) पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी सपोटरा को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराया है । ग्रामीणों ने मंडरायल थानांतर्गत ग्वारी डांडा निवासी अपहरणकर्ता मोहर सिंह मीणा एवं करौली निवासी ब्रजवासी माली को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता शनिवार सुबह बच्चों को बहला-फुसलाकर कर गोवर्धन ले जाने के बहाने कार में बिठा कर मासलपुर के अर्रोदा गांव लाए थे जहां रात को एक घर में रुके । बच्चों के रोने पर ठीक से बात नहीं करने पर ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया । दोनों बच्चों व अपहरणकर्ताओं को सूचना देकर मासलपुर पुलिस के हवाले कर दिया । सूचना पर बच्चों की माता निरमा मीणा पत्नी ओमप्रकाश मीणा मासलपुर थाने पहुंची । पुलिस ने दोनों बच्चों को मां के साथ पुलिस जाब्ते के साथ सपोटरा थाने भेज दिया ।

बच्चों के पिता से लिए उधार रुपए - 

एएसआई गजराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । सपोटरा थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि मामले की बच्चों की मां निरमा मीणा की ओर से सपोटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । प्राथमिकी में बताया गया है, आरोपी मोहर सिंह मीणा एक दिन पहले उनके घर पर आया था, आरोपी ने उसके पति से 15 हजार रुपए उधार लिए । इसके बाद पति व पत्नी कामकाज में व्यस्त हो गए, इसी बीच आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz