करौली : फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक जिले में 632 किसानों ने विशिष्ट कृषक आईडी के लिए किया पंजीकरण
Farmer ID । करौली जिले में अब तक कुल 632 किसानों ने विशिष्ट कृषक आईडी के लिए पंजीकरण करा लिया है ।

करौली । करौली जिले में अब तक कुल 632 किसानों ने विशिष्ट कृषक आईडी के लिए पंजीकरण करा लिया है । उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रेमराज मीना ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर गुरुवार को भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि राजौर में 69, डुकावली में 41, चौड़ागाँव में 94, दरगाँव में 40, महूखास में 134, जटवाड़ा में 129, नगला मीना में 40, मांचड़ी में 44, नादौती में 41 किसान अपना पंजीकरण करा चुके है ।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि तहसील करौली की ग्राम पंचायत राजौर, मासलपुर की डुकावली, सपोटरा की चौडागांव, मंडरायल की दरगंवा, हिण्डौन की महूखास, सूरौठ की जटवाडा, श्रीमहावीर जी की नगला मीना, टोडाभीम की माचडी, नादौती की नादौती एवं बालघाट की रानौली पंचायत में ये शिविर 7 फरवरी तक जारी रहेंगे। जिनमें 11 डिजिट की आधार से लिंक्ड कृषक आईडी के लिए आवेदन हेतु किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी, आधार कार्ड से जुडा हुआ मोबाईल नम्बर साथ लेकर आना आवश्यक है।
What's Your Reaction?






