करौली : सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने हनुमान मंदिर में की सफाई, आमजन से सफाई हेतु की अपील
सपोटरा के बालौती हनुमान मंदिर में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की और मंदिर में दर्शन किए।
सपोटरा ( करौली ) : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारिया जोरों से चल रही है उसी के अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के बालौती हनुमान मंदिर में सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की और मंदिर में दर्शन किए।
विधायक हंसराज मीणा ने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र सपोटरा में स्थित सभी मंदिरों में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन से साफ सफाई करने की अपील की ।
What's Your Reaction?