करौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, जिला कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
Karauli : गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्थानीय मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध मे समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह मे जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ध्वाजारोहण करेंगे।
करौली, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्थानीय मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध मे समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह मे जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ध्वाजारोहण करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुक्रवार को प्रातः 8 बजे कलेक्टर निवास पर, 8.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में एवं 9 बजे स्टेडियम मे ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रसारण किया जाएगा। प्रातः 9.05 बजे जिला कलेक्टर द्वारा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। प्रातः 9.20 बजे माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा।
प्रातः 9ः30 बजे सामुहिक व्यायाम, सूर्य नमस्कार प्रदर्शन एवं 09ः55 बजे पारितोषण एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया जायेगा।प्रातः 10.15 बजे वीरांगनाओं को सम्मान एवं प्रातः 10.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।प्रातः 10ः50 बजे झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रातः 11 बजे राष्ट्रगान के साथ ही जिला स्तरीय समारोह का समापन किया जायेगा।
What's Your Reaction?