करौली : बिना दहेज की शादी, सगाई में आए लाखों रूपये लौटाए, एपीएस टीम ने किया सम्मान
Karauli News Hindi । आपने शादियों में लाखों रूपये का दहेज लेकर शादियां होती देखी होगी लेकिन सगाई में ही आए 40 लाख रूपये, एसयूवी कार,20 तोला सोना,2 किलो चांदी सहित अन्य सामान के स्थान के पर मात्र एक रूपये का नेग स्वीकार कर शादी रचाने का अनुकरणीय उदाहरण करौली जिले के मकनपुर गांव निवासी और सूरत में व्यवसायी दिनेश रेखा शर्मा के बेटे प्रिंस ने पेश किया है ।

करौली (राजस्थान) । आपने अक्सर शादियों में लाखों रूपये का दहेज लेकर शादियां होती देखी होगी लेकिन सगाई में ही आए 40 लाख रूपये, एसयूवी कार,20 तोला सोना,2 किलो चांदी सहित अन्य सामान के स्थान के पर मात्र एक रूपये का नेग स्वीकार कर शादी रचाने का अनुकरणीय उदाहरण करौली जिले के मकनपुर गांव निवासी और सूरत में व्यवसायी दिनेश रेखा शर्मा के बेटे प्रिंस ने पेश किया है । जहां प्रिंस की 21 जनवरी को बिना दहेज के शादी हुई, प्रिंस सूरत में फोरेन करेंसी विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। करौली में आर्शीवाद समारोह हुआ, आर्शाीवाद समारोह में एपीएस टीम पहुंची। तथा वर वधु को बिना दहेज शादी रचाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर एडिसनल एसपी गुमना राम चौधरी ने कहा कि एपीएस टीम द्वारा दहेज के खिलाफ चलाया जा रहा जागरूकता अभियान सराहनीय कदम है। इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जुडना चाहिए। उन्होने कहा कि दहेज के कारण आए दिन पुलिस थानों में मुकदमों की संख्या बढ रही है। इससे दोनों परिवार बबार्द होते है। ऐसे में हम सभी को दहेज रूपी कुरीति को दूर करने में पहल करनी चाहिए। एपीएस प्रमुख एफ आर शाह ने कहा कि दहेज लेना एवं देना दोनो अपराध हेै।
दहेज एक अभिशाप है। दहेज के खिलाफ हम सभी को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। इस मौके पर वर वधु को प्रशास्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करौली ए पी एस टीम जिला अध्यक्ष सिराज ख़ान,शोएब ख़ान, अख़लाक़ ख़ान ,आसिफ़ पठान,बबलू शुक्ला, फुरकान अहमद,कप्तान करौली, सईद ख़ान आदि गणमान्य लोग मोजूद थे ।
What's Your Reaction?






