करौली : स्मैक तस्कर को गांव हिंजापुरा से लांगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल की जप्त

Breaking news karauli: करौली जिले की लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । मुखबिर से सूचना मिली की उक्त स्मैक तस्कर बाईक से गांव की तरफ गया हुआ है। इसकी तत्परता से पीछा करते हुए गांव हिन्जापुरा पहुँचे, जहां खेतों में भागते हुए आरोपी सतीशचंद उर्फ पिन्टू मीना पुत्र रामधन मीना निवासी हिन्जापुरा को गिरफ्तार कर लिया।

Jan 12, 2025 - 21:53
 0
करौली : स्मैक तस्कर को गांव हिंजापुरा से लांगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल की जप्त
पुलिस हिरासत में स्मैक तस्कर सतीश चंद मीणा निवासी हिंजापुर

करौली ( राजस्थान ) । जिले की लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । थाना अधिकारी वासूदेव बसवाल ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि मय जाप्ता एनडीपीएस एक्ट थाना मांसलपुर में वांछित पिन्टू मीना उर्फ सतीशचंद की तलाश करता हुआ करौली पहुँचा । जहां मुखबिर से सूचना मिली की उक्त स्मैक तस्कर बाईक से गांव की तरफ गया हुआ है। इसकी तत्परता से पीछा करते हुए गांव हिन्जापुरा पहुँचे, जहां खेतों में भागते हुए आरोपी सतीशचंद उर्फ पिन्टू मीना पुत्र रामधन मीना निवासी हिन्जापुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस बाईक सहित थाने लेकर आये । पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि " मैं स्मैक का करोबार करता हूँ कोटा शहर से रेल के माध्यम से स्मैक लेकर मेरा आना-जाना रहता है। स्मैक को लाकर मैं गंगापुरसिटी क्षेत्र में, सपोटरा, हिण्डौन, मांसलपुर, करौली कस्बा में अवैध स्मैक की बिकी कर चोरी छूपे काम करता हूँ। 15-20 दिन पहले में बडापुरा थाना मांसलपुर के करन सिंह मीना व महाराज सिंह को 15 ग्राम स्मैक की बिकी की थी।जिसके नगद पैसे मैने प्राप्त किए थे। "

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz