करौली : करीरी गांव में पुराने बर्तनों को बेचने की बात को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से सगे भाई की हत्या

करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के करीरी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें पुराने बर्तन बेचने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में छोटे भाई विजय सिंह मीणा की हत्या हो गई । इस हमले में विजय सिंह की पत्नी और बेटा भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही टोडाभीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया गया । विजय सिंह के बेटे ऋषिकेश मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें परिवार के ही कल्लूराम मीणा, उनकी पत्नी इमरती, पुत्री रचना सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने तीन आरोपियों कल्लूराम मीणा, इमरती और रचना को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं । मृतक विजय सिंह की पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
Please Follow All Social Media
What's Your Reaction?






