करौली : डांग क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति घर तक की जाये, जिससे महिलाओं को पानी के लिए दूर दराज के इलाकों में नहीं भटकना पडे - राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

Mar 12, 2025 - 04:16
Mar 12, 2025 - 04:17
 0
करौली : डांग क्षेत्र में सुचारू पेयजल आपूर्ति घर तक की जाये, जिससे महिलाओं को पानी के लिए दूर दराज के इलाकों में नहीं भटकना पडे - राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
Photo : Governer Haribhau Bagde

करौली । राजस्थान के राज्यपाल आज करौली जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभागीय समीक्षा की । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी विभागाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि केन्द्र एवं राज्य द्वारा प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी स्तरों पर अंतिम पंक्ति तक प्रत्येक पात्रजन को निर्बाध रूप से पहुँचने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में कार्य करें। जिससे दूरदराज के गाँव में रहने वालों के जीवन के स्तर में सुधार आए और उन्हें सशक्त किया जाकर मुख्यधारा में लाया जा सके । राज्यपाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अर्न्तराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र में आधारभूत अवसंरचना विकास की स्थिति एवं आवश्यकता, भौगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों की कमी से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार हेतु योजना एवं कार्यक्रम, स्थानीय नागरिकों के पलायन को रोके जाने के लिए किये जा रहे प्रयास के विषय में संबन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

जनकल्याणकारी योजना हर व्यक्ति तक पहुंचे - 

 उन्होंने जिले में कम से कम एक एवं दो से तीन अमृत सरोवर एवं तलाई प्रति ग्राम पंचायत की दर से बनाने के निर्देश दिये साथ ही डांग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लाभार्थियों के घर तक करवाने के निर्देश दिए जिससे महिलाओं को पानी के लिए दूर दराज के इलाकों में नहीं भटकना पडे। वहीं जिले में डॉक्टर्स के रिक्त पदों पर सक्षम स्तर से समन्वय स्थापित कर नियुक्ती करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। साथ ही क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पर्याप्त उपचार, दवाई एवं निक्षय मित्रों के माध्यम से उचित पोषण सुनिश्चित कर जिले को क्षय रोग मुक्त करवाने के आदेश दिए। उचित आईईसी गतिविधियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को जागरूक कर क्षय रोग एवं सिलोकोसिस रोगियों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को जागरूक कर सिलोकोसिस एवं क्षय रोग से बचाया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अधिक से अधिक पात्र जनों को लाभान्वित कर प्रगति में गति लाने के निर्देश प्रदान किये। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यक्रमों के नियमित आकस्मिक निरीक्षण के माध्यम से पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

 उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि आमजन की परिवेदनाओं को सभी स्तरों पर सक्षम अधिकारी संवेदनशीलता से सुनें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिससे आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति के लिये टीम भावना के साथ कार्य करते हुये समन्यवित प्रयास करने के निर्देश दिये।

आम लोगों को जागरूक करें - 

 महामहिम राज्यपाल ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय बनवाकर जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित करने, गाँव को साफ सुथरा रखने, वेस्ट वाटर के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सांसद निधि एवं अन्य योजनाओं के विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुये समूह के उत्पादों की मार्केटिंग की जाये। उन्होंने गाँवों को प्रधानमंत्री सडक योजना से जोडने, जल जीवन मिशन में सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, कुसुम व प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने व जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा में जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रोजगार मिले उसे बाहर नहीं जाना पडे इसके लिये कार्यों का आंकलन कर तैयार रखें। उन्होंने औसत मजदूरी बढाने एवं मनरेगा के कार्यों को वर्षा पूर्व गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये जिससे जल संरक्षण का उद्वेश्य भी साकार हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श गॉव योजना में अनुसूचित जाति बाहुल्य गॉवों में कार्यों का आंकलन मूलभूत सुविधाओं के अनुसार करते हुये आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। 

किसानों को मिले योजनाओं का लाभ -

राज्यपाल ने किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि लम्बित कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में कोई पात्र किसान लाभ से वंचित नहीं रहे इसके लिये राजस्व व कृषि विभाग निरन्तर प्रयास करें। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पात्रजनों को योजनाओं की जानकारी देते हुये समय पर ऋण वितरण के साथ व्यवसाय बढाने के लिये भी प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर ऋण जमा कराने के लिये भी प्रेरित करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को भविष्य में योजना का लाभ मिल सके। उन्होने अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनसीआर प्लानिंग, पीएम खनन कल्याण, गौशाला अनुदान योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। 

 जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभागवार योजनाओं की प्रगति, पंच गौरव एवं जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी एवं बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना करने का आश्वासन दिया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय उपलब्धियों के बारे में महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz