करौली: सपोटरा में हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की शुरुआत

Karauli News: मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सपोटरा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं। विकास कार्यों के तहत सलेमपुर से बालोती-डाबरा-शेखपुरा-गोठरा-बरवासन देवी-नरौली-कैलादेवी सड़क मय हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, चौड़ागांव-जोडली-पहाड़पुरा-बूकना-निशाना-कालागुडा सड़क का निर्माण, करसाई से बर्रिया सड़क का चौड़ाईकरण, कैलादेवी आस्थाधाम के बाईपास का चौड़ाईकरण, मिसिंग लिंक ग्रामीण बाईपास रोड लेदिया मोड (गैरई रोड)-गोकलपुर मोड (सपोटरा रोड)-बालाजी घाटी (गंगापुर रोड एनएच 23) तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

Aug 8, 2024 - 07:27
Aug 8, 2024 - 07:30
 0
करौली: सपोटरा में हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की शुरुआत
फोटो: सपोटरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

करौली/जयपुर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अब जनअभियान बन गया है। यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने एवं मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। हरियाली तीज के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत वृह्द स्तर पर पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम“ जरूर लगाये एवं उसकी देखभाल भी करे।

 भजनलाल शर्मा बुधवार को करौली जिले के सपोटरा में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया है। इस अभियान की सफलता से विकसित राजस्थान का सपना भी साकार होगा। 

युवाओं के सपने को रौंदने वालों को नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपरलीक से किसान के बेटे और युवाओं के सपनों को रौंदने वालों के खिलाफ हमारी सरकार निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। हमारी सरकार इस वर्ष 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगी वहीं 5 वर्ष में 4 लाख नौकरियां युवाओं को देगी, जिससे युवा अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि दी जा रही है। हमारी सरकार ने भी अपना वादा पूरा करते हुए किसान सम्मान निधि में 2 हजार की बढ़ोतरी की है। पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा कराए गए हैं। गेहूं पर मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है।

सपोटरा के विकास को बजट घोषणाओं से मिली गति

 मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सपोटरा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं। विकास कार्यों के तहत सलेमपुर से बालोती-डाबरा-शेखपुरा-गोठरा-बरवासन देवी-नरौली-कैलादेवी सड़क मय हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, चौड़ागांव-जोडली-पहाड़पुरा-बूकना-निशाना-कालागुडा सड़क का निर्माण, करसाई से बर्रिया सड़क का चौड़ाईकरण, कैलादेवी आस्थाधाम के बाईपास का चौड़ाईकरण, मिसिंग लिंक ग्रामीण बाईपास रोड लेदिया मोड (गैरई रोड)-गोकलपुर मोड (सपोटरा रोड)-बालाजी घाटी (गंगापुर रोड एनएच 23) तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 

 श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, उप जिला अस्पताल मंडरायल में भवन निर्माण कार्य, कुडगांव पशु चिकित्सालय का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत सहित नवीन भवन निर्माण के कार्य करवाये जाएंगे। साथ ही, कुडगांव में 132 केवी जीएसएस का निर्माण, सपोटरा में बस स्टैंड संबंधी विकास कार्य भी करवाया जाएगा। 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंची धरातल तक

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में वर्ष 2014 के बाद परिवर्तन आया है। गरीब कल्याण की योजनाएं धरातल तक पहुंची हैं एवं गरीबों को मिलने वाली सहायता अब सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में देश का मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया। अब प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भी देश में मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि आमजन नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाएं।

 गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशभर में सघन वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 रूपए किए जाने, गेहूं की एमएसपी में बढ़ोतरी करने सहित कई नीतिगत निर्णय लागू किए हैं।  

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नारेश्वर मंदिर में दर्शन किए एवं परिसर में पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेशभर में मनाए गए 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के तहत 2 करोड़ से अधिक पौधारोपण का कीर्तिमान स्थापित किया है।

         इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियाान राजस्थान में एक साथ एक दिन में दो करोड पेड लगाकर रिकोर्ड बनाया है वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा सरकार बनने के बाद आमजन के लिए ऐतिहासिक कार्य किये गये है जिससे राजस्थान के विकास को नये आयाम दिये है और राजस्थान विकास की ओर अग्रसर है इस अवसर पर सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा बजट घोषणा में सपोटरा विधानसभा में लगभग 100 करोड के विकास कार्यो की घोषणा की गयी है जिससे की क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। सरकार के द्वारा पेश बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है। 

        इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सभा में आये हुए लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सॉवर मल वर्मा, पुलिस आईजी भरतपुर राहुलप्रकाश, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलीस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, पूर्व विधायक हेमराज मीणा, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, मानसिंह गुर्जर, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Senior Journalist And Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.