करौली: 2 मिनट देरी से आने की वजह से RAS Pre का Exam देने से वंचित छात्राएं, नहीं दिया प्रवेश
RAS Pre Exam । करौली में भी RAS Pre की एग्जाम हुई । इसके चलते कई छात्र लेट भी हुए जिनको परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई । जयपुर से आई चार छात्राएं देरी से आने के कारण परीक्षा नहीं दे पाई ।
RAS Pre Exam In Karauli । आज राजस्थान में RAS Pre का पेपर था इसी के चलते करौली में भी RAS Pre की एग्जाम हुई । इसके चलते कई छात्र लेट भी हुए जिनका परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई । जयपुर से आई चार छात्राएं देरी से आने के कारण परीक्षा नहीं दे पाई । वह परीक्षा केंद्र चिरंजीलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 मिनट देरी से पहुंची थी । देरी से पहुंचने के कारण उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया। छात्रा काफी गुस्से में थी क्योंकि वह जयपुर से आई थी और मात्र 2 मिनट देरी से पहुंची । चिरंजीलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार छात्राएं देरी से आने के कारण परीक्षा नहीं दे पाई ।
#करौली: जयपुर से आई छात्राओं को 2 मिनट देरी से आने पर नहीं दिया RAS Pre Exam में प्रवेश, 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की थी अनुमति......@DmKarauli @KarauliPolice #Rajasthan #KARAULINEWS #Karauli #MissionKiAwaaz pic.twitter.com/JAuQM4B7in — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) February 2, 2025
What's Your Reaction?