Karauli : जिला प्रभारी मंत्री ने 21 लाभार्थियों को पट्टा वितरित किया, विधायक हंसराज मीणा व दर्शन सिंह मौजूद रहे
Karauli News । केन्द्र व राज्य सरकार आमजन के हित व अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है- जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेड़म
करौली ( राजस्थान ) । गृह, गोपालन, मत्सय एवं डेयरी, पशुपालन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आमजन, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं सहित अन्य वर्गों के हित व अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है।
जिला प्रभारी मंत्री शनिवार को जिले के सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री महोदय द्वारा वर्चुअल रूप से स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण निवासियों को उनकी संपत्ति के कानूनी दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है सरकार सभी वर्गां के साथ खडी है ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार आमजन को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन की सूविधाओं में विस्तार करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती प्रदान की जा रही। मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा पिछले एक वर्ष में सडक, चिकित्सा, शिक्षा, समाज कल्याण, सहित विभिन्न क्षेत्रांे में सराहनीय कार्य किये गये है। विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पट्टा वितरण के तहत आमजन को अपनी सम्पति का वास्तिविक हक मिलेगा। सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण कर देश भर में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह ने कहा कि स्वमित्व योजना के तहत जिले में आगामी समय में पट्टा वितरण कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कई लाभार्थियों को पट्टे व स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान दिंगबर, कल्याण, राजाराम, चरणसिंह, खुशीराम, गोपाल, दीवान, सियाराम, निरंजन, सतीश, रूमन्ती, भूरासिंह, भगवानसिंह, रामचरण, प्रभू, मूरारी, चंपु, भगवती, कटोरी, लच्छीराम और शिवराम को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण कर योजना का लाभ दिया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। और भविष्य में भी ऐसी योजनाओं को लागू करती रहेगी।
जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतीश चंद मीणा, सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के व्याख्याता अमित शर्मा ने किया।
What's Your Reaction?