करौली : कांग्रेस टिकट दावेदार और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस ने करवाया मामला शांत

करौली सर्किट हाउस में कांग्रेस टिकट दावेदार हुकुम मीना के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

Sep 1, 2023 - 18:39
Sep 1, 2023 - 18:50
 0
करौली : कांग्रेस टिकट दावेदार और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस ने करवाया मामला शांत
फोटो: कांग्रेस टिकट दावेदार हुकुम मीना पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए

करौली । विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को करौली पहुंचे राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास और बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के दौरे के दौरान कांग्रेस टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए ।

आज दोपहर में मंत्री खाचरियावास और राज्य मंत्री धीरज गुर्जर करौली के सर्किट हाउस पहुंचे और जैसे ही मंत्री का स्वागत हुआ जब समर्थक खूब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, इसी बीच कांग्रेस टिकट के दावेदार हुकुम मीना और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की होने लगी । ऐसी खबर है कि समर्थकों में लात घूंसे चलने लगे, इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी बीच बचाव के दौरान फस गया ।

बाद में अन्य पुलिस कर्मियों ने समर्थकों को अलग अलग किया, लेकिन इस बीच कुछ युवाओं ने हाथों में पत्थर उठा लिए हालांकि एएसपी करौली सुरेश जैफ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समझाइश की। इस बीच पुलिस ने उन्हें अलग-अलग कर मामला शांत कराया, इसके बाद एक महिला दावेदार ने पुलिस के समक्ष घटना को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई, महिला ने पुलिस पर भी अनदेखी के आरोप लगाए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz