करौली : अतिक्रमण के विरोध में कलेक्टर से मिले सभापति प्रतिनिधि एवं पार्षद, भेदभाव का लगाया आरोप
करौली में कैलादेवी का मेला 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है । जिले में आगामी 25 मार्च से कैलादेवी मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं को समस्या नहीं हो इसलिए नगर परिषद करौली एवं जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

करौली ( राजस्थान ) : करौली में कैलादेवी का मेला 25 मार्च से शुरू होने जा रहा है । जिले में आगामी 25 मार्च से कैलादेवी मेले को देखते हुए श्रद्धालुओं को समस्या नहीं हो इसलिए नगर परिषद करौली एवं जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके विरोध में नवीन सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा के नेतृत्व में असंतुष्ट लोग जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से मिलने उनके आवास पर पहुंचे ।
अतिक्रमण हटाने में हो रहा भेदभाव -
जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोगों को कहना है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात किया जा रहा है । जबकि जिला कलेक्टर का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी के आरओडब्ल्यू में निर्धारित मापदंड अनुसार रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जा रहा है । जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि में अब इस अभियान को रोक देता हूँ तो उन लोगों के साथ पक्षपात होगा जिनके सामने से अतिक्रमण हटाया गया है।
अतिक्रमण हटाने के लिए मांगा समय -
उपस्थित लोगों ने जिला कलेक्टर से कुछ समय देने के मांग की है जिससे वो स्वयं अपनी दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा सके । इस पर जिला कलेक्टर का कहना है कि उन्होंने सभी को 12 मार्च को अग्रिम सूचना दे दी थी ।
सभापति प्रतिनिधि ने बताया साजिश -
करौली सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई सभापति राजरानी शर्मा को बदनाम करने की नियत से अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?






