करौली : अस्पताल में फल वितरण कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, की लंबी उम्र की कामना

Sep 7, 2023 - 16:56
Sep 7, 2023 - 17:02
 0
करौली : अस्पताल में फल वितरण कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, की लंबी उम्र की कामना
फोटो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा में फल वितरित करते विशाल मीना

सपोटरा ( करौली ), 7 सितंबर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य (CWC) एवं पूर्व प्रदेशअध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज जन्मदिन है सचिन पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सपोटरा (करौली) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक(AICC) विशाल मीणा के नेतृत्व में फल वितरण कर सचिन पायलट के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की गई ।

इस दौरान पंचायत समिति उम्मीदवार रहे दिनेश गुर्जर खांण्डेपुरा, बनवारी सैनी,मनोज मण्डावरा, प्रकाश टाटू, पूर्व पार्षद रामदयाल मीना ,अमरलाल, युवा नेता रामहरी गुर्जर, मनकेश खूबपुरा, कल्लू खूबपुरा, मलखान गुर्जर, विष्णु पितरामपुरा, धिरज सैनी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz